Love Shayari

Posted On: 18-10-2020

अपील करें, वकील करें, दलील करें, कुछ भी करें..... गर मामला दिल का है, तो फैसला उम्र कैद ही समझें....

Posted On: 16-10-2020

बहुत खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी; इन्हें बना दो किस्मत हमारी; हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ; अगर मिल जाये बस मोहब्बत तुम्हारी।

Posted On: 15-10-2020

tum meri khwais nhi hakkikat bn jao.... ek baar jaan maang ke dekho haste haste hi mar jau❣️❣️❣️

Posted On: 13-10-2020

रख सकूं अपने प्यार को खुश, किस्मत ही कहां इतनी अच्छी थी! बिछड़ के भी ना भूल सका, मोहब्बत ही इतनी सच्ची थी!!

Posted On: 11-10-2020

जी भर क देखू तुझे अगर गवारा हो, बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो, जान की फिकर हो न जमाने की परवाह, एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो!

Posted On: 24-09-2020

दिल में कुछ अरमान जगे आँखों में नज़ारे हैं, गर्दिश में सितारे हैं पर आशिक़ हम तुम्हारे हैं, नींदों ने हड़ताल करी और यादों का हंगामा है, जगी हुई हैं आँखें पर इनमें ख्वाब तुम्हारे हैं।

Posted On: 23-09-2020

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है पहले नहीं अब सोचने लगे है हम की, जिंदगी के हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है.

Posted On: 21-09-2020

वजह तो नफरतों में तलाक की जाती है, जो बेवजह हो जाए वो मोहब्बत कहलाती है!

Posted On: 19-09-2020

Tere Aane se Meri bikhri hui jindagi smbhal gayi😁 Tha kya mai phele aur tu ab mujhe kya bnagayi Na phele kisi ko itna chah 🤪 Na mai phele kisi le kiya itna tadpa Door hoke mujh se jitna tu tadpagayi 😛 -Shayar Kumar

Posted On: 15-09-2020

मोहब्बत तो हमेशा से आसान रही है, इसे जिस्म से जोड़कर लोगों ने पेचीदा बना दिया !!

Posted On: 13-09-2020

इश्क किया था हमने भी, हम भी रातों को जागे थे, था कोई जिसके पीछे हम नंगे पांव भागे थे!!

Posted On: 12-09-2020

नजरें तुम्हें देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर, हर पल याद तुम्हारी आए तो सांसो का क्या कसूर, वैसे तो सपने पूछ कर नहीं आते, पर सपने तेरी ही आए तो हमारा क्या कसूर!!

Posted On: 12-09-2020

अहसास लिखूंँ जज्बात लिखूंँ या तेरी शोख अदाओं का अंदाज लिखूंँ, मेरे जहन में वो लफ्ज़ कहाँ कि तेरे हुस्न की तमाम बात लिखूँ!!

Posted On: 12-09-2020

रूह को चाहने वाले अब तो शायर हो गए, जिस्मों को चाह रखने वाले आशिकी में माहिर हो गए!!

Posted On: 12-09-2020

इन होठों पे वही ख्वाहिश है, दिल में भी वही अफ़साने हैं, तू अब भी मदहोश गजल है, हम आज भी तेरे दीवाने हैं!!