ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना, अगर मोहब्बत करते हो हमसे, तो बस हल्का सा इशारा करना!!
इश्क सभी को जीना सीखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है, इश्क नही किया तो करके देखना, ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
क्यूँ दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्ज़ा देते हैं, हमने आज तक नहीं सुना कि खुदा ने बेवफाई की हो..
सभी के चेहरे में वो बात नहीं होती, थोड़े से अंधेरे से रात नहीं होती, जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं, क्या करें उन्हीं से हमारी मुलाकात नहीं होती.
निगाहें तो बस जरिया है इजहार का, जरा मेरे दिल में झांक कर देख..... एक दरिया है प्यार का...
किनारा मिला जो, किनारा नहीं था... बहाना था कोई, सहारा नहीं था... यही एक दिल जिसको समझते थे अपना, ना जाने था किसका हमारा नहीं था!
Pen is Red, Ink is blue, that is true, I Love you
बदलता रहे मौसम समय पर... पर तेरा खयाल महकता रहा, तुमसे मुलाकात होगी ये सोच मन ही मन मैं बहकता रहा...
ना तोल मेरी मोहब्बत को अपनी दिल्लगी से... देख कर मेरी चाहत अक्सर तराजू टूट जाते हैं...
कोई रूह का तलबगार मिले तो हम भी मोहब्बत करें... यहां दिल तो बहुत मिलते हैं, बस कोई दिल से नहीं मिलता...
किसी को क्या बताए की कितना मजबूर हूँ... चाहा था सिर्फ एक तुमको और तुमसे ही दूर हूँ...
इधर तड़प है कि वो साथ नहीं... उधर वो कहते हैं कोई बात नहीं...
घुट घुट के जीता रहे.. फरियाद न करे, लाए कहां से ऐसा दिल.. जो तुम्हें याद ना करें!!
एक नजर देख मुझे कैसी नजर आती हूं.... मैंने पहना है तेरे प्यार को जेवर की तरह.....
तिमि सङ्गको पहिलो भेट याद छ मलाई पहिले प्रपोज गरेको त्यो दिन याद छ मलाई सबै भुलेछ हाम्रो सम्बन्ध भनेर नसोच मलाइ तिम्रो मेरो त्यो पहिलो डेट याद छ मलाई ।। Lalit Negi
Please Login or Sign Up to write your book.