एक नफरत ही हैं जिसे दुनिया चंद लम्हों में जान लेती हैं, वरना चाहत का यकीन दिलाने में तो जिन्दगी बीत जाती हैं.....!!!
दिखावे की मुहब्बत से बेहतर है नफरत ही करो हमसे, हम सच्चे जज्बातो की बड़ी कदर किया करते हैं……!!!
इसी लिए तो बच्चों पे नूर सा बरसता है, शरारतें करते हैं, साजिशें तो नहीं करते…....!!!
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसता तो है, नफरत ही सही, पर वह मुझे सोचता तो है…...!!!
उन्हें नफरत हुयी सारे जहाँ से, अब नयी दुनिया लाये कहाँ से…....!!!
तुझे तो मोहब्बत भी तेरी औकात से ज्यादा की थी, अब तो बात नफरत की है, सोच तेरा क्या होगा….....!!!
हाथ में खंजर ही नहीं आंखोमे पानी भी चाहिए, ऐ खुदा मुझे दुश्मन भी खानदानी चाहिए........!!!
ना जाने क्यु कोसते है लोग बदसुरती को, बरबाद करने वाले तो हसीन चहेरे होते है........!!!
ए खुदा रखना मेरे दुश्मनो को भी मेहफूज, वरना मेरी तेरे पास आने की दुवा कौन करेगा......!!
नफरतों को जलाओ मोहोब्बत की रौशनी होगी, वरना- इंसान जब भी जले हैं ख़ाक ही हुए है......!!!
मंदिरो मे हिंदू देखे, मस्जिदो में मुसलमान, शाम को जब मयखाने गया, तब जाकर दिखे इन्सान..........!!!
मोहब्बत भी उस मोड़ पे पहुँच चुकी है, कि अब उसको प्यार से भी मेसेज करो, तो वो पूछती है कितनी पी है…!!!
शाम खाली है जाम खाली है, ज़िन्दगी यूँ गुज़रने वाली है, सब लूट लिया तुमने जानेजाँ मेरा, मैने तन्हाई मगर बचा ली है......!!!
जाम तो उनके लिए है, जिन्हें नशा नहीं होता, हम तो दिनभर "तेरी यादों के नशे में यूँ ही डूबे रहते है".........!!!
जो पीने-पीलाने की बात करते है, कह दो ऊनसे कभी हम भी पीया करते थे, जीतने मे यह लोग बहक जाते है, ऊतनी तो हम ग्लास मे ही छोड दीया करते थे…....!!!
Saleem is offline
Mabin is offline
aqib is offline
Anil is offline
Purshotm is offline
IRFAN is offline
Iqraa is offline
म is offline
Vishal is offline
Izhar is offline
Rishabh is offline
Shaziya is offline
Mohidul is offline
Pedoicow is offline
Aman is offline
Please Login or Sign Up to write your book.