Bewafa Shayari

Posted On: 06-04-2024

हाँ मुझे प्यार हुआ था, वो था, था ही रहेगा

Posted On: 06-04-2024

किसी ने ये पूछ कर रुला दिया, तुम दोनों कबसे बात नही करते

Posted On: 06-04-2024

तेरी गलियों में आना छोड़ दिया है...l, वर्ना चर्चे तो हमारे भी कमाल के होते

Posted On: 05-04-2024

सोच कैसी है ईमान कैसा है, लफ्ज़ बता देते हैं इंसान कैसा है

Posted On: 05-04-2024

मसला ये है meri जान .... तुम्हें फरिश्ता चाहिए और मैं इंसान हूं

Posted On: 05-04-2024

हम नाराज नही है तुमसे, पर हाँ दिल दुखा है मेरा

Posted On: 30-03-2024

कि वो meri तरह तुझे पुकारता है क्या, इंतजार में शामें गुज़रता है क्या, माना रखता है वो तुझ पर नजर, Meri तरह तेरी नजर उतरता है क्या

Posted On: 30-03-2024

पतझड़ में पत्ते गिरते हैं, नजर से गिरने का कोई मौसम नही होता

Posted On: 30-03-2024

वो जिस दिन याद करेगा meri मोहब्बत को, वो रोयेंगे बहुत फिर से मेरा होने के लिए

Posted On: 30-03-2024

तुम याद नही करते हम भुला नही सकते, तुम्हारा हमारा रिश्ता कुछ ऐसा है कि, तुम सोच नही सकते और हम बता नही सकते

Posted On: 30-03-2024

दिल तोड़कर... ये मत सोचना कि तुमको भूल जाएंगे, मोहब्बत की है तुमसे, तुम्हारी तरह timepaas नही

Posted On: 30-03-2024

टूट कर चाहना और फिर टूट जाना, बात छोटी सी है मग़र जान निकल जाती है

Posted On: 30-03-2024

धोखा देती है हर मासूम चेहरे की चमक, हर कांच के टुकड़ों को हीरा नही कहते

Posted On: 30-03-2024

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे, एक शहर इनका भी होना चाहिए

Posted On: 30-03-2024

मत कर यहां हर किसी पर भरोसा ए दोस्त, अपनी भलाई के लिए लोग कसमें भी झूठी खा लेते हैं