Latest Shayari

मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ, अपने जीने के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ, कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा, सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ......!!!

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो, दिल मेरा था और धडक रहा था वो, प्यार का ताल्लुक अजीब होता है, प्यास मेरी थी और सिसक रहा था वो......!!!

खुद को खुद की खबर न लगे, कोई अच्छा भी इस कदर न लगे, आपको देखा है उस नजर से, जिस नजर से आपको नजर न लगे......!!!

छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में, हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे, हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह, कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे.....!!!

Posted On: 29-12-2023

एक शर्त पर खेलूँगा ये प्यार की बाज़ी, मैं जीतू तो तुझे पाऊँ, और हारूँ तो तेरा हो जाऊ…...!!!

चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज, चित आये तो तुम मेरे और पट आये तो हम तेरे.....!!!

हम अपनी दिलपसंद पनाहों में आ गए, जब हम सिमट के आपकी बाहों में आ गए…..!!!

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम 'जान' तो दे देते हैं, मगर 'जाने' नहीं देते.....!!!

हर चीज़ "हद" में अच्छी लगती हैं, मगर तुम हो के "बे-हद" अच्छे लगते हो......!!!

तमन्ना हो अगर मिलने की, तो हाथ रखो दिल पर, हम धड़कनों में मिल जायेंगे......!!!

आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है, दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी, हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है........!!!

तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो, यु तुम हमें इशारा ना करो, दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी, तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया ना करो…...!!!

हर सागर के दो किनारे होते है, कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है, ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो, क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है......!!!

तलब ये कि तुम मिल जाओ, हसरत ये कि उम्र भर के लिये......!!!

मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को, तुमने धड़कना सिखा दिया, जब से मिला हैं प्यार तेरा, ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया....!!!