Latest Shayari

रात सारी तड़पते रहेंगे हम, अब...आज फिर ख़त तेरे पढ़ लिए शाम को.....!!!

मैंने आंसू को समझाया, भरी महफ़िल में ना आया करो, आंसू बोला, तुमको भरी महफ़िल में तन्हा पाते है, इसीलिए तो चुपके से चले आते है….!!!

Posted On: 29-12-2023

मुझे दफनाने से पहले मेरा दिल निकाल कर उसे दे देना, मैं नही चाहता के वो खेलना छोङ दे.....…!!!

जाते जाते उसने पलटकर इतना ही कहा मुझसे, मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊँ.....!!!

चूम कर कफ़न में लिपटें मेरे चेहरे को.. उसने तड़प के कहा, नए कपड़े क्या पहन लिए... हमें देखते भी नहीं....!!!

Posted On: 29-12-2023

कैसे करूं मुकदमा उस पर उसकी बेवफाई का, कमबख्त ये दिल भी उसी का वकील निकला…...!!!

तेरी मुहब्बत भी किराये के घर की तरह थी, कितना भी सजाया पर मेरी नहीं हुई….!!!

सोचा था की ख़ुदा के सिवा मुझे कोई बर्बाद कर नही सकता, फिर उनकी मोहब्बत ने मेरे सारे वहम तोड़ दिए…….!!!

Posted On: 29-12-2023

कल रात मैंने अपने सारे ग़म कमरे की दीवारों पे लिख डाले, बस हम सोते रहे और दीवारें रोती रहीं…...!!!

जब हुई थी मोहब्बत तो लगा किसी अच्छे काम का है सिला, खबर न थी के गुनाहों कि सजा ऐसे भी मिलती है....!!!

तेरी वफाओं का समन्दर किसी और के लिए होगा, हम तो तेरे साहिल से रोज प्यासे ही गुजर जाते हैं......!!!

तुमने क्या सौचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला, पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझे अपने सीने लगाने के लीऐ…!!!

Posted On: 29-12-2023

जा जाकर धड़क उसके सीने में ऐ दिल, हम उसके बिना जी रहे है तो तेरे बिना भी जी लेंगे….!!!

अगर इन आंसूओं की कुछ किमत होती, तो कल रात वाला तकिया अरबों में बिकता…..!!!

वो भी जिन्दा है, मैं भी जिन्दा हूँ, क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है.…....!!!