आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है! इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है! कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम! वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!
परमेश्वर बुवा मलाई आज दिनमा क्षमा दिनुहोस्
समझता कोई नहीं है समझाते सब हैं..... 💯
Bas do saal ki jindagi aur hai meri Sochta hu ise me sab ko khus rakhu 🥺🥺🥺
कैसे भरोसा करू इंसानियत पर आज कल तो इंसान दोस्त तक उसकी जेब ओर ओकात देख कर बनाता है ✍️✍️ Ravi sharma (mravi)
कैसे भरोसा करूं इंसानियत पर आज कल तो इंसान दोस्त तक उसकी जेब ओर ओकत देख कर बनाता है
काश तुम सिर्फ़ मेरे होते
क्या करोगे तुम इस झूठी मुस्कान का जब अंदर खुद को तन्हा पाओगे. क्या करोगे तुम इस दिल का जब पहले से इसे टूटा पाओगे. क्या करोगे दीपक की रौशनी का जब जीवन में अन्धकार पाओगे. क्या करोगे इतनी दौलत का जब खुद को कब्र में पाओगे. आखिर करोगे क्या तुम जब लोगो को तुम पर हस्ता हुआ पाओगे.
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है! इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है! कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम! वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!💔💔💔
प्यार भरी शायरी लिखी हुई - Pyar Bhari Shayari in Hindi दोस्तों ये जिंदगी प्यार बिना अधूरी है , हर इंसान के जिंदगी में प्यार कभी न कभी ज़रूर आता, प्यार इंसान को जिंदगी में बहुत कुछ सिखा जाता है मुझे लगता है प्यार करने के बाद इंसान यह अच्छी तरह सिख जाता है की दरअसल जिंदगी होती क्या है।
मोहब्बत और नौकरी में एक ही समानता है !! इंसान करता रहेगा, रोता भी रहेगा पर छोड़ेगा नहीं ।।
शराब और औरतें सभी को बेवकूफ़ बनाती हैं।
“चीज़ों के गिरने के नियम होते हैं, मनुष्यों के गिरने के कोई नियम नहीं होते”
तुम्हें हम भी सताने पर उतर आये तो क्या होगा तुम्हारा दिल दुखाने पर उतर आये तो क्या होगा हमें बदनाम करते फिर रहे हो अपनी महफ़िल में अगर हम सच बताने पर उतर आये तो क्या होगा
hi
Michaelgal is offline
rzprince is offline
Baljinder is offline
Esmeraldoskjs is offline
Leonzmt is offline
Veronaxnn is offline
Esmeraldosjrt is offline
Esmeraldossit is offline
Marinazsc is offline
Marinaljy is offline
Esmeraldosmgr is offline
Marinaoud is offline
Veronayuj is offline
Leonicp is offline
Sergxhr is offline
Please Login or Sign Up to write your book.