Latest Shayari

Posted On: 16-09-2022

ℋ𝒶𝓂ℯ 𝓀𝓎𝒶 𝓂𝒶𝓁𝓊𝓂 𝓉𝒽𝒶 𝒦𝒾 𝒾𝓈𝒽𝓆 𝒽ℴ𝓉𝒶 𝓀𝓎𝒶 𝒽𝒶𝒾.....! 𝓌𝒶𝓈,ℯ𝓀 𝓉𝓊𝓂'𝓂𝒾𝓁ℯ 𝒪𝓊𝓇 𝓏𝒾𝓃𝒹𝒶ℊ𝒾........ 𝓂𝓊𝒽𝒷ℴℴ𝒷 𝒷𝒶𝓃 ℊ𝒶𝓎𝒾.....!❤️❤️❤️

Posted On: 15-09-2022

अक्सर निकल जाता हूं रातों में, उन पुरानी गलियों में, उस खाली मकान को देखने।

Posted On: 15-09-2022

मैंने सुना था कलियुग आयेगा ऐसा आयेगा और इतनी जल्दी यह कभी नहीं सोचा था

यूँ मोहब्बत में निखरता है कहाँ दीवाना शख़्स हर कोई वफ़ा पाकर बिखर जाता है

रात यूँही ढलती जाए जाम जाम से जाम टकराते जाए ना कल की फिक्र हो ना आजका पता मेरे दोस्तों की मैफिल में सब लापता हो !

Posted On: 13-09-2022

लग गयी आग उस आशियाने में जिसमें तू कभी रहती थी ।

Posted On: 12-09-2022

मुझे तू याद क्यू आती है वे दिली बेरहम तेरी यादें मुझे क्यूं नहीं कुछ बताती हैं । जाहिल सा गया है इस तरह कुछ आवारा पल अब तो पागल रात भी हंसकर मुझे जिंदा लाश बताती है।।

Posted On: 11-09-2022

दुनिया को छोड़कर एक तुझे ही वे वजह अपनाया । फिर भी मैं तुझे सस्ता लगूं तो मैंने क्या पाया ।।

उम्मीदों की गलियों में कोई बैठा ले रहा सांस है । वो अधूरा सा दिखने वाला सपना क्यूं लगता दूर होकर भी पास है ।

Posted On: 11-09-2022

मुर्दे की खामोशी कुछ ऐसी है जब रूह ने ही साथ छोड़ दिया तो अपनों से ये शिकायत कैसी है ।

Posted On: 11-09-2022

नशा इश्क का हो या धूम्र दारु का एकदिन बर्बाद हो जाउंगा । यूं रोज सिंगार की तरह जलकर एक दिन धुआं हो जाऊंगा ।।

Posted On: 11-09-2022

मुफ्त में मिलने मोहब्बत को कैसा पाकर खोना था जब मैं उसका कभी था ही नहीं तो फिर किस बात का रोना था । शायद मजबूरी ही शामिल थी उसकी तबीयत बदलने में मेरा क्या है वो आबाद रहे मुझे तो यूं ही मज़ा आता है अब तन्हा गुजरने में ।।

Posted On: 11-09-2022

एक तो मुलाकात बंद ऊपर से ख्याल तुम्हारा । यह बात मालूम होते हुए भी अक्सर भूल जाता हूं दोबारा ।।

Posted On: 11-09-2022

वह मुझसे बिछड़कर जमाने भर के लोगों सा जा मिला । उसे उस जैसे तो बहुत मिले पर मुझसा कोई न मिला ।।

Posted On: 11-09-2022

जब मैंने तुम्हें पाया ही नहीं तो खोने का दर्द क्यूं होता है ।