Latest Shayari

kisi ne mujhse punchha ki kya hai tumhare pas na daulat hai. na samman hai na koi jajwa hai. na koi bhagwan hai to maine kaha kaun kahta hai ki mere pas kuchh nahi hai meri ma meri daulat hai papa mera samman hain aur meri ma mera jajwa hai aur mere mammy papa hi mere bhagwan hai

Posted On: 19-06-2020

मुझे रिश्तो की लंबी कतारोँ से मतलब नही ,कोई दिल से हो मेरा, तो एक शख्स ही काफी है..।

Posted On: 18-06-2020

तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे… अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती!!

Posted On: 18-06-2020

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं; चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।

Posted On: 18-06-2020

मुझे रिश्तो की लंबी कतारोँ से मतलब नही ,कोई दिल से हो मेरा, तो एक शख्स ही काफी है..

Posted On: 18-06-2020

Aey khuda itna bhi kya maang liya maine... Ki tu mujhe rulaye chala ja raha hai... Ik Mohabbatein lamha hi toh manga tha, kaunsa waqt ke panno se jagir mangli.. Ki tu waqt bitaye chala ja raha hai..🌹

Posted On: 17-06-2020

साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती; दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती; अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त; कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।

हो ना उबाल जिसमें वैसा मेरा रक्त नहीं । हूँ अपनी इस धरा के मैं विरक्त नहीं । BJP और देश में फर्क बड़ा है। हूँ देश प्रेमी, तेरी तरह अंधभक्त नहीं ।

Posted On: 14-06-2020

जब टूटने लगे हौसला तो याद रखना, बिना मेहनत के तख्तो ताज नही होते । ढूंढ लेते हैं अंधेरो में भी मंजिल अपनी क़्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नही होते।।

अभी तो असली मंजिल मिलना बाकी है, अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है। अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन, अभी तो पूरा आसमान तोलना बाकी है.......✍️

Posted On: 13-06-2020

ना जाने कौन सी दौलत है तेरे लफ़्जों में❓ बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो..

Posted On: 13-06-2020

शरमाना छोड दे, राज दिलका खोल दे इधर उधर मत देख, सीधे I Love You बोल दे.

Posted On: 13-06-2020

देख पगली‬ 👩 मैं तेरे ‪‎दिल‬ ❤ का, ‎हक़दार‬ बनना ‪‎चाहता‬ हूँ, ‎चौकीदार‬ नहीं❗

Posted On: 13-06-2020

मुझे बस तु चाहिए, ये मत पूछ क्यूँ चाहिए!

Posted On: 13-06-2020

Main सिर्फ 2 चीजो Se प्यार Karata हूँ, Ek तो Maa जिसने Mujhe जन्म दिया, और Ek वो "Pagli" जिसने सिर्फ Mere लिए जन्म Liya ❗