ना हिन्दू पाक है ना मुसलमान शुद्ध है अरे धर्म के नाम पर ये कैसी युद्ध है लड़ने मरने वाले भूखे नंगे गरीब और लड़ाने वाले अमीर धनवान समृद्ध है फ़कीर बादशाह साब (FAKEERA)
नेताओं के फोटो देश के कोने कोने तक पहोच गए पर उनके मदद के हाथ उनके पड़ोसियों तक भी नहीं पहोच पाए फ़कीर बादशाह साब (FAKEERA)
Mein MAR K Chala Jaunga Tum Dhekte Rahena Mein MAR K Chala Jaunga Tum Dhekte Rehena Ish Duniya Mein Aur Tumko Kon Chayega Tumko Mere Jitna Tum Dhekte Rahena #SAGAR_R #BOXER🥊✍️
ये इंसानों की बस्ती है यहां इन्सान रहते है तू इसे हिन्दू या मुसलमान के इलाके ना बना फ़कीर बादशाह साब (FAKEERA)
बादशाह और शहेनशाह भी डरते है उनको भी डर लगता है तू फ़कीर बन फ़कीर को कैसा डर फकीरा किसी से घबराता नहीं है फ़कीर बादशाह साब (FAKEERA)
जब ना कोई आरज़ू ना कोई खौईश ना कोई तमन्ना तब हालात से क्या घबराना मुसीबत से क्या डरना फ़कीर बादशाह साब (FAKEERA)
कोई क्या जाने क्या हो जाएगा कौन से पल हर एक मुलाक़ात को तू आखरी मुलाक़ात समझ के चल फ़कीर बादशाह साब (FAKEERA)
कोई राजा तो कोई फ़कीर सब की अपनी क़िस्मत अपना नसीब सब का अपना मुकद्दर अपनी तकदीर कोई राजा तो कोई फ़कीर फ़कीर बादशाह साब (FAKEERA)
दुनियां में आया हैं तो दुनियां के रित रिवाज के साथ चल जैसे जैसे वक़्त बदलता हैं वैसे वैसे तू भी बदल फ़कीर बादशाह साब (FAKEERA)
जात ना पूछ आदमी की धर्म ना पूछ इंसान का अपने आप का गुरु बन जा गराक ना बन धर्म मजहब की दुकान का फ़कीर बादशाह साब (FAKEERA)
कोई तो है जो फैंसला करता है पथ्थरों के मुकद्दर का, किसे ठोकरों पर रहना है और किसे भगवान् होना है !!
वक़्त मुझसे खेलता रहा मै वक़्त से खेलता रहा हम दोनों ज़िन्दगी भर एक दूसरो से खेलते रहे फ़कीर बादशाह साब (FAKEERA)
Agar Zindagi Dobara Mili To Agali Bar Tujhe Apne Naseeb Mein Dobara Samil Nahi Hone Dunga #SAGAR_R #BOXER🥊✍️
हम भी रोज तेरे इंतज़ार में वही जाते है, जहां अक्सर खड़े होकर हम साथ रोया करते थे, आज भी तेरे जाने के बाद वह दो फूल मिल जाते है
याद भी तेरी ऐसी आती हैं जो भुलाए ना भूले जाती हैं, नफ़रत भी इतनी कि मैंने तुमसे जो रोज रात को ही आती हैं,
Please Login or Sign Up to write your book.