Latest Shayari

Posted On: 05-01-2019

जब तक तू मेरे साथ है, मैं हर पल तेरा साथ निभाऊंगा, तु मुझे छोड़ कर चली जाएगी ना, तब भी मैं हर मुश्किल में तेरे साथ नजर आऊंगा ,अगर तेरी खुशी किसी और के साथ है , तो तू उसके साथ चली जाना अरे मैं तो वो आशिक हूं ,बस तेरी गमों को अपना बनाऊंगा।। Yashraj

Posted On: 05-01-2019

अये बेवफा मैं तेरी बेवफाई में दिल बेकरार ना करूं, अगर तू कह दे तो मैं तेरा इंतजार ना करू, अगर तू है बेवफ़ा, तो कुछ इस कदर बेवफाई कर, कि तेरे बाद मैं किसी और से प्यार ना करू ।। Yashraj

Posted On: 05-01-2019

कोई हमारी तरह चाहे तो बताना, कोई हमारी तरह तेरे नखरे उठाए तो बताना, अरे Love you कहने वाले तो जाने कितने है, पर कोई हमारी तरह I Love you कहे तो बताना! Yash raj

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चांद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते हैं एक छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे यह सारा जहान हो आपका! Yashraj

Posted On: 05-01-2019

नजर में तुम्हारी नज़ारे रहेंगे, पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,, बदल जाये तो बदले ये ज़माना, हम तो हमेशा #तुम्हारे #दीवाने_रहेंगे

Posted On: 05-01-2019

एक दिन मैंने ........... दिल की सुनी थी ... . अब हर रोज .... दिल मुझे सुनाता है ...

Posted On: 04-01-2019

"अब तक महक रहा हैं मेरा दिल-ऐ-आस्तां, पांव रख कर गयी हैं जब से तू दिल-ऐ-आंगन में |" - Jayy Gosvammi आस्तां - Residence

Dekhna ho Unhe to door se dekha karna Ishq ka kaam Nahi husn ko ruswa karna

Aur fir Tu mera Naa huwa Jab se dekha he tumhe dilse,, bejaar Ho Gaya Aankho,n me dekhTe hi giraftaar Ho gaya!!

Posted On: 28-12-2018

पूछ ना उस कागज़ के टुकड़े से ... जिस पर हम दिल की बात लिखते हैं ... . वो कलम भी दीवानी हो गई .... जिससे हम तुम्हारा नाम लिखते हैं .... Yashraj

Posted On: 28-12-2018

पूछ ना उस कागज़ के टुकड़े से ... जिस पर हम दिल की बात लिखते हैं ... . वो कलम भी दीवानी हो गई .... जिससे हम तुम्हारा नाम लिखते हैं .... Yash raj

Posted On: 27-12-2018

You, n. Naa Samajh tere door hone he mere ishk me kami hogi Gaflat me he tu ke chand ki Roshni me kami hogi

Posted On: 16-12-2018

सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है, जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है, कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया, एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।

Posted On: 16-12-2018

हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे; तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे; किस बात की सजा दी तुने हमको बेवफा; हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे।

Posted On: 16-12-2018

तुम्हीं पे मरता है ये दिल, अदावत क्यों नहीं करता कई जन्मों से बंदी है, बग़ावत क्यों नहीं करता कभी तुम से थी जो वो ही शिक़ायत है जमाने से मेरी तारीफ़ करता है मुहब्बत क्यों नहीं करता...