Latest Shayari

मैंने कहा जिंदगी है तू मेरा, मैंने कहा प्यार है तू मेरा, मुझसे कभी जुदा होने का सोचना भी मत क्योंकि बस तू ही तो पहचान है मेरा।

तमाम उम्र की आरजू पे भारी था वो एक सब जो तेरी याद मैं गुजर गयी

उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने, मगर आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका।

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करो, भटके हुए मुसाफिर को… चांदनी रात की तरह मिला करो।

ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है, यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है, पर प्यार करके प्यार ही मिले, ये इत्तेफाक भी किस्मत वालो के साथ ही होता है

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में, जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

मेरी रूह को छू लेने के लिए बस कुछ लफ्ज ही काफी हैं, कह दो बस इतना ही कि तेरे साथ जीना अभी बाकी है।

नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की, जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की, सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास, हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की.

उदास नही होना क्योंकि मैं साथ हूँ तेरे सामने न सही पर आसपास हूँ तेरे पलके बंद करके जब भी दिल में देखोगी, मैं हरपल तुम्हारे साथ हूँ।

शिकवा करने गए थे, और इबादत सी हो गयी। तुझे भूलने की जिद्द थी, मगर तेरी आदत सी हो गयी

मोहब्बत में जुदाई भी होती है, मोहबत मे तन्हाई भी होती हैं, मोहब्बत में बेवफाई भी होती है, तू ज़रा थाम कर तो देख हाथ मेरा, तब तू जानेगी मोहब्बत में सच्चाई भी होती है.

हमने देखा था शौक-ए-नज़र की खातिर, ये न सोचा था कि तुम दिल में उतर जाओगे।

अपने दिल की जमाने को बता देते हैं, हर एक राज से परदे को उठा देते हैं, आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका, जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं

उदासियाँ इश्क़ की पहचान है, मुस्कुरा दिए तो इश्क़ बुरा मान जायेगा।