Latest Shayari

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर, सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है……!!!

सुना है लोग जहाँ खोए वहीँ मिलते हैं, मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ।

कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है, कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है, कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को, तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।

मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं, तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना।

माना बहुत परेशान करते हैं तुम्हें, लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा करते हैं।

कैसे करूं मैं तुम्हारी यादों की गिनती, सांसों का भी कोई हिसाब रखता है क्या !

तुम हमे याद नहीं करते हम तुम्हे भूल नहीं सकते तुमसे कुछ ऐसा रिश्ता है के तुम सोच नहीं सकते और हम बता नहीं सकते।

मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने, हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

तुझ पर ऐतबार करना है, दिल जान से प्यार करना है, मेरी खवाइश ज़यादा नहीं बस इतनी है, तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है.

हर बार दिल से ये पैगाम आए ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम, जब नजरों के सामने हसीन तमाम आए !

पाकर पनाह तेरे दिल में महबूब, हम मुक्कमल दीवाने हो जाएंगे, बस दे दे तू पता अपने दिल का, हम भी वहां अपना आशियाना बनायेंगे।

तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने, तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने, दुनिया आपको ढूंढ़ती ढूंढ़ती हो जाएगी पागल, दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।

पहले वह मेरी दोस्त थी अब जाके मोहब्बत बन चुकी हैं, पहले सिर्फ उसे याद करते थे, अब तो आदत बन चुकी हैं।

धारा तीन सौ सात लगनी चाहिये तेरी निगाहों पर, यूँ देखना भी कत्ल की कोशिशों में शुमार होता है !!

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।