Latest Shayari

जब भी आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी, साथ में गुज़री वो मुलाकात याद आएगी, पल भर के लिए ये वक़्त भी ठहर जायेगा, जब मेरी कोई बात आपको याद आएगी।

कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो, मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो, छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें, गुज़रो करीब से और नज़र-अंदाज़ कर दो.

आँखों की चमक पलकों हो तुम, चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में, फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम…..

रूठ जाने में भी तुमसे एक अलग ही मजा है, बड़ा अच्छा लगता है तेरा मुझे बार बार मनाना

होशवालों को खबर क्या… बेखुदी क्या चीज़ है… इश्क कीजिये…फिर समझिये… ज़िन्दगी क्या चीज़ है!

उदास लम्हों की न कोई याद रखना, तू फान में भी वजूद अपना संभाल रखना, कि सी की जिंदगी की खुशी हो तुम, बस यही सोच तुम दिल करता है, पूरी रात तुम्हेंअपना ख्याल रखना।

बहुत चाहेंगे तुम्हें, मगर भुला न सकेंगे, ख्यालों में किसी और को ला न सकेंगे, किसी को देखकर आँसू तो पोछ लेंगे, मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा न पायेंगे

ना जाने कौन-सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में, बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं

बड़ा मज़ा आता है उसे बार-बार मुझे सताने में, क्यो भूल जाती है कि नहीं मिलेगा, कोई मुझसा चाहने वाला इस जमाने में, नहीं आए यकीं तो फिर आज़माकर देख लेना कुछ बात अलग है इस दीवाने में तारीफ नहीं करता खुद की, मगर ये सच है कोई कसर नहीं छोडूंगा तेरा साथ निभाने में

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो, डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।।

कल चौदहवीं की रात थी शब भर रहा चर्चा तिरा कुछ ने कहा ये चाँद है कुछ ने कहा चेहरा तिरा

इस से पहले कि सारे ख्वाब टूट जायें, और ये ज़िन्दगी हम से रूठ जाए, एक दूसरे के प्यार में खो जायें इस कदर, कि हम सारे गमों को भूल जायें।

आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ

आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं। आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं। क्या कहें इस पागल दिल को जो, हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।

मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है, मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है, उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई, बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है.