प्यार में मिला हर दर्द उपहार होता है, प्यार वो होता है जिसमें इंतज़ार होता है, सदियों तक इंतज़ार करते हैं वो लोग, जिन्हें अपने प्यार पर ऐतबार होता है।
दिल की धड़कन को दिखाया नहीं जाता, मोहब्बत की आग को बुझाया नहीं जाता, लाख जुदाई हो इस प्यार में फिर भी, ज़िंदगी का पहला प्यार भुलाया नहीं जाता।
इतनी शिद्दत से मुझको न देखा करो, लुट ना जाए कहीं मेरी दीवानगी, सनम ऐसे पत्थर न पूजा करो, मिल न जाए उसे भी कहीं जिंदगी।
तुमसे कुछ कहूँ तो कह न सकूँगा, दूर तुमसे रहूँ तो रह न सकूँगा, अब बेचैनी दिल की बढ़ रही है, अब तुम्हें देखे बिना रह न सकूँगा।
ज़िक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा, गिरते हैं आँसू बनता है नाम तेरा, किसी और को क्यों देखे ये आँखें, जब दिल पे लिखा सिर्फ नाम तेरा।
मेरी आँखों में झाँकने से पहले जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर... जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी...। और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी...।
कुछ लोग जाहिर नहीं करते, पर प्यार बहुत ज्यादा करते हैं!
तुमसे हैं एक सवाल हमारा क्यों आता है बस क्या तुम्हारा?
जहां प्यार होता है वहां नाराजगी होती है नफरत नहीं!
प्यार करना सीखा है आप से, नफरतों का कोई डोर नहीं, बस तू ही तू है इस दिल में दूसरा कोई और नहीं!
हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में, मुहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये
अपने दिल की जमाने को बता देते हैं, हर एक राज से परदे को उठा देते हैं, आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका, जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं।
आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह में उतर जाऊँ, साथ रहूँ मैं तुम्हारे न किसी और को नज़र आऊँ, चाहकर भी मुझे छू न सके कोई इस तरह, तुम कहो तो यूँ तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ, बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
इजाजत हो अगर तो पूछ लूँ मैं तेरी ज़ुल्फ़ों से, सुना है ज़िंदगी एक खूबसूरत जाल है साकी।
Please Login or Sign Up to write your book.