एक बार नजरें मिला कर तो देखो तैरती हैं कश्तियाँ तुम्हारी... नज़र मिलाते हीं तत्काल डूब जाओगे समंदर सी आखें हैं हमारी...
दूरियां खलती है मुझे इतने करीब रिश्तो में.. कि आ जाओ मेरे पास यूं ना मोहब्बत दो मुझे किस्तों में!!
मुझे रिश्तो की लंबी कतारोँ से मतलब नही ,कोई दिल से हो मेरा, तो एक शख्स ही काफी है..।
तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे… अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती!!
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं; चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती; दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती; अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त; कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।
शरमाना छोड दे, राज दिलका खोल दे इधर उधर मत देख, सीधे I Love You बोल दे.
देख पगली 👩 मैं तेरे दिल ❤ का, हक़दार बनना चाहता हूँ, चौकीदार नहीं❗
मुझे बस तु चाहिए, ये मत पूछ क्यूँ चाहिए!
तेरी जुल्फों से नज़र मुझसे हटाई न गई, नम आँखों से पलक मुझसे गिराई न गई,,
ये उड़ती ज़ुल्फें, ये बिखरी मुस्कान, एक अदा से संभलूँ,तो दूसरी. होश उड़ा देती है...
वाह मौसम आज तेरी अदा पर दिल खुश हो गया, याद मुझे आई और बरस तू गया ....
दुपट्टा क्या रख लिया उसने सर पर, वो दुल्हन नजर आने लगी, उसकी तो अदा हो गई और जान हमारी जाने लगी...
मोहब्बत का कोई इरादा तो नही था, पर देखी जो तेरी अदा तो नियत ही बदल गयी....
शराफत, शरारत, नजाकत तेरी हर अदा से मुझे प्यार है, किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है....
Please Login or Sign Up to write your book.