वाह मौसम आज तेरी अदा पर दिल खुश हो गया, याद मुझे आई और बरस तू गया ....
दुपट्टा क्या रख लिया उसने सर पर, वो दुल्हन नजर आने लगी, उसकी तो अदा हो गई और जान हमारी जाने लगी...
मोहब्बत का कोई इरादा तो नही था, पर देखी जो तेरी अदा तो नियत ही बदल गयी....
शराफत, शरारत, नजाकत तेरी हर अदा से मुझे प्यार है, किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है....
कभी_मेरी आँखों से आँखे मत मिलाना, फिर मत कहना की ना चाहते हुए भी प्यार हो गया..
जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में, बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में..
हर बार तेरी मुस्कुराती आँखों को देखता हूँ, चला आता हूँ तेरे पास ख़यालों में उड़ते हुए..
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा जाने वाले तो हमें याद बहुत आएगा !!
आपकी आँखें उठी तो दुआ बन गई आपकी आँखें झुकी तो अदा बन गई झुक कर उठी तो हया बन गई उठ कर झुकी तो सदा बन गई!!
झील अच्छा, कँवल अच्छा के जाम अच्छा है, तेरी आँखों के लिए कौन सा नाम अच्छा है.
वो कहने लगी, नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच ? मैंने मुस्करा के कहा, तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच..
क़ैद ख़ानें हैं, बिन सलाख़ों के, कुछ यूँ चर्चें हैं , तुम्हारी आँखों के.
इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए, रोके अपने आपको या होने दिया जाए।।
इस भीगे भीगे मौसम में थी आस तुम्हारे आने की तुमको अगर फुर्सत ही नहीं तो आग लगे बरसातों को
गर मेरी चाहतों के मुताबिक जमाने की हर बात होती तो बस में होता तुम होती और सारी रात बरसात होती
Ayaz is offline
Shashank is offline
jyotish is offline
Dhirendra is offline
Brandekitels is offline
Rakesh is offline
Sunil is offline
raaz is offline
Luzibip is offline
Rangeibip is offline
Melissauplix is offline
Pradeep is offline
Egnestbix is offline
Orionbix is offline
Robinbiarl is offline
Please Login or Sign Up to write your book.