Romantic Shayari

Posted On: 06-05-2020

कभी-कभी तुम भी कुछ कह लिया करो, एकतरफा सुनवाई तो अदालत में भी नहीं होती!!

Posted On: 05-05-2020

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं, कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

Posted On: 04-05-2020

Har pal har jagah chehre pe muskaan aa jaati hai..! Har pal har jugah unki surat nazar aati hai..! Khaane peene, sone uthne mai man nahi lagta, Jab apne pyaar se mulaqaat ho jaati hai..!

Posted On: 03-05-2020

Jo kuch likhu wo tum ho..! Jo kuch sochu wo tum ho..! Har pal bas tumhara hi saath chaahu, Kyu ki jeene ki wajah tum ho..!

Posted On: 30-04-2020

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया ना करो...।

Posted On: 30-04-2020

मेरी चाहतें तुमसे अलग कब हैं, दिल की बातें तुमसे छुपी कब हैं । तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह, फिर ज़िन्दगी को साँसों की ज़रुरत कब है ।

Posted On: 30-04-2020

मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे लिए है, मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कराहट के लिए है । तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है, अब तो मेरी जिंदगी तुम्हारे इंतज़ार के लिए है ।।

Posted On: 30-04-2020

गर मेरी चाहतों के मुताबिक ज़माने की हर बात होती, तो बस मैं होता..तुम होती.. और सारी रात बरसात होती ।

Posted On: 30-04-2020

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो, जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो, तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना, जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।

Posted On: 29-04-2020

रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना, जिंदगी अधूरी लगती है मेरी .. तेरे प्यार के बिना!

Posted On: 29-04-2020

तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लू, ज़िंदगी अपनी तेरे चाहत में सँवार लूं!!

Posted On: 29-04-2020

कहां से लाई हो इतनी प्यारी आंखें, जब भी देखते हैं खो जाते हैं इसमें!

Posted On: 29-04-2020

नजरें ना होती तो नजारे ना होते... दुनिया में हसीनो के गुजारे ना होते... हमसे यह मत कहो कि दिल लगाना छोड़ दे... जा के खुदा से कहो कि हसीनों को बनाना छोड़ दें...

Posted On: 29-04-2020

जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ, दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।

Posted On: 29-04-2020

खुशबू की तरह मेरी हर साँस में, प्यार अपना बसाने का वादा करो, रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं, मेरे दिल में सजाने का वादा करो।