Sad Shayari

Posted On: 06-04-2024

बिन किताबों के जो पढ़ाई होती है ना, इसे ही जिंदगी कहते हैं

Posted On: 06-04-2024

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफ़र जिंदगी के, हर सफ़र में हमसफ़र जरूरी नही होते

Posted On: 06-04-2024

तेरे बिना जीना मुश्किल है और, ये तुझे बताना और भी मुश्किल है

Posted On: 06-04-2024

अपनी नजदीकी से इतना दूर न कर मुझे, मेरे पास जीने की वजह सिर्फ तू है

Posted On: 06-04-2024

मोहब्बत जिंदगी बदल देती है, मिले तो भी ना मिले तो भी

Posted On: 06-04-2024

अपने हाथों से कर दिया आजाद उस परिंदे को, जिसमें हमारी जान बस्ती थी

Posted On: 06-04-2024

हर आईना टूटा सा लगता है, जबसे मेरा सच आपको झूठा लगता है

Posted On: 06-04-2024

इश्क आसान नही होता, इसमें टूटना भी पड़ता है और टूटकर हंसना भी पड़ता है

Posted On: 06-04-2024

वो पूछते हैं कि क्या हुआ है, कैसे बताए उन्हें, उन्हीं से इश्क हुआ है

Posted On: 06-04-2024

प्यार करना है तो एक तरफ़ा करो, दोनों तरफ से तो deal होती है

Posted On: 06-04-2024

मत कर ए दिल किसी से मोहब्बत इतनी, जो बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे

Posted On: 06-04-2024

मुझे भेजा था दुनिया देखने को, मैं एक चेहरे को ही देखता रह गया

Posted On: 06-04-2024

तुझे पाने की उम्मीद खो दी मैंने, पर इश्क आज भी ज़िन्दा हैं

Posted On: 05-04-2024

गलती ये है कि कामयाब होने से पहले, इश्क कर लिया

Posted On: 05-04-2024

फिर कौन है आज meri जगह?, तुम तो कहते थे तुम्हारे जैसा कोई नही