Kho dete... Phir khoja karte h Yahi khel ham jindagi bhar khela karte h
Har Sagar Ke Do Kinare Hote Hain, Kuchh Log Jaan Se Bhi Pyare Hote Hain, Yeh Jaruri Nahin Ke Har Koi Pass Ho, Kyonki Zindagi Mein Yaado Ke Bhi Sahare Hote Hain…
ये साल का आखरी महीना है , कोई रह गया हो तो वो भी अपनी औकात दिखा सकता है ||
या खुदा 'दिल' तो तुडवा दिया तूने इश्क के चक्कर में, कम से कम 'लीवर' तो संभालना दारु पीने के लिए.......!!!
बहकने के लिए तेरा एक खयाल काफी है, हाथो मे हो फ़िर से कोई जाम ज़रूरी तो नही......!!!
पलकों की हद को तोड़ कर दामन पे आ गिरा, एक अश्क़ मेरे सब्र की तौहीन कर गया…..........!!!
ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ, ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ, ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने, ना उससे कुछ कहा जाऐ... ना उसके बिन रहा जाऐ.....!!!
याद नही करोगे तो भुला भी ना सकोगे, मेरा ख्याल ज़ेहन से मिटा भी ना सकोगे, एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे, तो सारी उमर मुस्कुरा ना सकोगे.......!!!
चाँद उतरा था हमारे आँगन में, ये सितारों को गवाँरा ना हुआ, हम भी सितारों से क्या गिला करें, जब चाँद ही हमारा ना हुआ…....!!!
उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा, दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है.....!!!
मैं मर भी जाऊ... तो उसे ख़बर भी ना होने देना, मशरूफ़ सा शख्स है... कही उसका वक़्त बर्बाद ना हो जाये…!!!
काश वो नगमे सुनाए ना होते, आज उनको सुनकर ये आँसू आए ना होते, अगर इस तरह भूल जाना ही था, तो इतनी गहराई से दिल्मे समाए ना होते….!!!
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है, मेरे ज़ख़्म का अंदाज़ा ना लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है…..!!!
मुझे दफनाने से पहले मेरा दिल निकाल कर उसे दे देना, मैं नही चाहता के वो खेलना छोङ दे.....…!!!
कल रात मैंने अपने सारे ग़म कमरे की दीवारों पे लिख डाले, बस हम सोते रहे और दीवारें रोती रहीं…...!!!
Rangeibip is offline
Melissauplix is offline
Pradeep is offline
Egnestbix is offline
Orionbix is offline
Robinbiarl is offline
Ebinbiarl is offline
Wenbiarl is offline
Alok is offline
Rakeshkumar is offline
BelalHield is offline
HictScoof is offline
Eddiewex is offline
navin is offline
JeroNuccelp is offline
Please Login or Sign Up to write your book.