जब मैंने तुम्हें पाया ही नहीं तो खोने का दर्द क्यूं होता है ।
खुले तूफ़ानों के शोरों का शायद ही मैंने ऐसा कभी मंजर देखा । अंधियारी रात में जब दर्द से तड़पते हुए एक बवंडर को देखा ।।
जुदा तुमने मुझे किया लेकिन खुश आज फिर भी तुम नहीं । आज चांद खफ़ा खफ़ा सा लग रहा है पास से न तो दूर से ही सही ।। दुःख तो बहुत है मुझे तेरे दर्द का अपना न तो पराया ही सही । काश ! मैं तेरे दर्द भी अपनी तरफ़ मोड़ पाता पर मैं बदकिस्मत तेरे हाथ की एक लकीर तक नहीं ।।
हर दफा मोह्हबत की आड़ में धोखा दिया गया लड़ते भी तो किस से गुनेहगार कोई और नहीं में खुद ही था
😔हम नदी के किनारे बेचारे बैठे है इस जमाने से महोबत्त हारे बैठे है। खुद ही खुद को मारे बैठे है कुछ इस क़दर हम तुम को हारे बैठे है। जमाने से ऐसे हारे हुए हम फिर भी तुम्हारे सहारे बैठे है। RR.......
udas the hum usko yaad karke... khush the wo humko bhula ke😔
कुछ इस तरह से मिले हम,न मैंने उसको जी भर के देखा न वो मुझे पहचान पाई .
“जिसे चाहो...वो मिल ही जाए ये जरुरी तो नही, कुछ अधूरे किस्से भी पूरी कहानी होते हैं...!”
*सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओं के शहर ,* *चलने की जिद भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए ..*
मुझे इश्क ना सिखा तुझसे बेहतर हूं मैं, पगली जिस स्कूल से तू पढ़कर आई उसका टीचर हूं मैं। मेरी कश्ती का सहारा है तू, किसी और का नही सिर्फ हमारा है तू, मै कितना पागल था जो तुझ पर हक जताता रहा पूरे शहर में तुझको अपना बताता रहा,, लौट कर शाम को जब आया मै घर, गैर की बाहों में उसको देख गया मैं डर, फिर ज़हन में ये सवाल आया, दिल को थोड़ा सा बहलाया, यार का घर तो पीछे ही छोड़ आया, अब क्यों रो रहा पागल मैंने तो पहले ही दिल तोड़ आया। घर उसका पीछे ही छोड़ आया।
Dil pe pathar leke phul unko deta गया Phul to lete gaye wo par pathar ko utha na सके Phul ke sath, unki khusiya dekh ke Pathar ke dard ko dil mein sehta gaya👍
DIL SE CHAHO JISE VO MILTA NHI KABHI SAYAD ESI LIYE BEMTAAH PYAR KRTE HAI CHAHNE VALE KO SABHI
Kaisa badla rang tune o बेवफा Deepak Ke haalaat ki तरह Uski jindgi me kar gyi अँधेरा Ek kaali raat ki तरह
Aisa nahi Ke Dil me Teri tasveer nahi थी Bas haathon me tere naam ki lakeer nahi thi
Chalakti Hain Aankhen Tujhe Yaad Karke Tadapta Hai Ajmal Fariyaad Kar Ke
Jhunnu is offline
Jack is offline
abhay is offline
anonymous is offline
Abhay is offline
KRB is offline
Robert is offline
Himanshu is offline
vikki is offline
anil is offline
sourabh is offline
manibhusan is offline
Gudu is offline
Amrita is offline
Rakesh is offline
Please Login or Sign Up to write your book.