Dard Bhari Shayari

होंठो पर देखो फिर आज मेरा नाम आया है, लेकर नाम मेरा देखो महबूब कितना शरमाया है; पूछे उनसे मेरी आँखें कितना इश्क है मुझसे, पलकें झुकाके वो बोले कि मेरी हर साँस में बस तू ही समाया है।

उस नज़र की तरफ मत देखो जो तुम्हे देखना से इनकार करती है, दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो जो आपका इंतज़ार करती है।

मैं बन जाऊं रेत सनम,, तुम लहर बन जाना… भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना..!!

तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है, हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।।

मेरे नाम को तुम्हारे नाम का सहारा चाहिये ..! समझ गये हो या कोई और इशारा चाहिये ..!!

संभाल कर बोलो बात दूर तक जाएगी इश्क़ है हमसे तो हा कर दो वरना बहुत देर हो जायेगी।

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मुहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है….

मैं खुद नहीं जानता वो कितनी प्यारी है, जान है हमारी पर जान से प्यारी है, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है

जब भी आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी, साथ में गुज़री वो मुलाकात याद आएगी, पल भर के लिए ये वक़्त भी ठहर जायेगा, जब मेरी कोई बात आपको याद आएगी।

कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो, मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो, छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें, गुज़रो करीब से और नज़र-अंदाज़ कर दो.

आँखों की चमक पलकों हो तुम, चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में, फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम…..

रूठ जाने में भी तुमसे एक अलग ही मजा है, बड़ा अच्छा लगता है तेरा मुझे बार बार मनाना

होशवालों को खबर क्या… बेखुदी क्या चीज़ है… इश्क कीजिये…फिर समझिये… ज़िन्दगी क्या चीज़ है!

उदास लम्हों की न कोई याद रखना, तू फान में भी वजूद अपना संभाल रखना, कि सी की जिंदगी की खुशी हो तुम, बस यही सोच तुम दिल करता है, पूरी रात तुम्हेंअपना ख्याल रखना।

बहुत चाहेंगे तुम्हें, मगर भुला न सकेंगे, ख्यालों में किसी और को ला न सकेंगे, किसी को देखकर आँसू तो पोछ लेंगे, मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा न पायेंगे