हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है, यहाँ पानी को भी प्यार लिखा जाता है, मेरे जज्बात से वक़िफ़ है मेरी कलाम भी, प्यार लिखो तो तेरा नाम लिखा जाता है
आज खुदा ने मुझसे कहा, भूला क्यों नहीं देते उसे, मैंने कहा इतनी फिक्र है तो मिला क्यों नही देते।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ, तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ, फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ, मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ
जाने कब ये प्यार का रिश्ता बन गया, एक अनजाना जाने कब अपना बन गया, हमें एहसास भी न हुआ और, कोई हमारी जिंदगी का सपना बन गया।
सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है, शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा, दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में, शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में आकर यूँ तड़पाया ना करो…
माना की उससे बिछड़कर हम उमर भर रोते रहे, पर मेरे मर जाने के बाद उमर भर रोएगा वो।
होंठो पर देखो फिर आज मेरा नाम आया है, लेकर नाम मेरा देखो महबूब कितना शरमाया है; पूछे उनसे मेरी आँखें कितना इश्क है मुझसे, पलकें झुकाके वो बोले कि मेरी हर साँस में बस तू ही समाया है।
उस नज़र की तरफ मत देखो जो तुम्हे देखना से इनकार करती है, दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो जो आपका इंतज़ार करती है।
मैं बन जाऊं रेत सनम,, तुम लहर बन जाना… भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना..!!
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है, हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।।
मेरे नाम को तुम्हारे नाम का सहारा चाहिये ..! समझ गये हो या कोई और इशारा चाहिये ..!!
संभाल कर बोलो बात दूर तक जाएगी इश्क़ है हमसे तो हा कर दो वरना बहुत देर हो जायेगी।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मुहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है….
मैं खुद नहीं जानता वो कितनी प्यारी है, जान है हमारी पर जान से प्यारी है, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है
chandni is offline
Pradeep is offline
Awdhesh is offline
MD is offline
Ayaz is offline
Shashank is offline
jyotish is offline
Dhirendra is offline
Brandekitels is offline
Rakesh is offline
Sunil is offline
DanielRet585868684 is offline
raaz is offline
Luzibip is offline
Please Login or Sign Up to write your book.