Latest Shayari

चिराग कोई जलाओ की हो वजूद का एहसास, इन अँधेरों में मेरा साया भी छोड़ गया मुझको......!!!

आपकी यादें भी हैं, मेरे बचपन के खिलौनो जैसी, तन्हा होते हैं तो इन्हें ले कर बैठ जाते हैं….....!!!

टुकड़े पड़े थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के, लगता है कोई दीवाना आज समझदार हो गया है…....!!!

हमें तो प्यार के दो लफ्ज ही नसीब नहीं, और बदनाम ऐसे जैसे इश्क के बादशाह थे हम......!!!

मुस्कराते रहो तो दुनिया आप के कदमों मे होगी, वरना आसुओ को तो आखे भी जगह नही देती........!!!

मुझे नींद की इजाज़त भी उसकी यादों से लेनी पड़ती है, जो खुद तो सो जाता है, मुझे करवटों में छोड़ कर......!!!

तेरे ही अक्स को तेरा दुश्मन बना दिया आईने ने मज़ाक़ में सौतन बना दिया…....!!!

जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन, मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे.......!!!

आराम से कट रही थी तो अच्छी थी, जिंदगी तू कहाँ इन आँखों की, बातों में आ गयी.....!!!

मुझे दुआएं दिल से मिली हैं, कभी खरीदने को जेब में हाथ नहीं डाला…...!!!

कोशिश बहुत की, राज़-ए-मुहब्बत बयाँ न हो, मुमकिन कहाँ था, आग लगे और धुआँ न हो..........!!!

ख्वाहिशों को जेब में रखकर निकला कीजिये जनाब, खर्चा बहुत होता है, मंजिलों को पाने में.........!!!

क्या बात करे यार इस दुनीया की, जो सामने है ऊसे बुरा कहते है, और जीसे कभी देखा नही ऊसे "खुदा" कहते है......!!!

ऐ खुदा काश !! तेरा भी एक खुदा होता तो तुझे भी ये अहसास होता कि, दुआ कुबुल ना होने पे कितनी तकलीफ होती है…...!!!

उसने यह सोचकर अलविदा कह दिया, गरीब लोग हैं.... मुहब्बत के सिवा क्या देँगे…..!!!