Latest Shayari

ऐ खुदा काश !! तेरा भी एक खुदा होता तो तुझे भी ये अहसास होता कि, दुआ कुबुल ना होने पे कितनी तकलीफ होती है…...!!!

उसने यह सोचकर अलविदा कह दिया, गरीब लोग हैं.... मुहब्बत के सिवा क्या देँगे…..!!!

तू रूठी रूठी सी रहती है ऐ जिंदगी, कोई तरकीब बता तुझे मनाने की, मैं साँसें गिरवी रख दूंगा अपनी, बस तू कीमत बता मुस्कुराने की........!!!

साला दिल तो सिने मैं होता है, पर जब टूटता है, तो दर्द पुरे जिस्म मैं होता है….....!!!

सुलग रही हैं अगरबितयाँ सी मुझ में, तेरी याद ने महका भी दिया और जला भी दिया…...!!!

न करवटे थी न बेचैनियाँ थी, क्या गजब की नींद थी मोहब्बत से पहले…...!!!

समंदर के बीच पहुँच कर फ़रेब किया तुमने, तुम कहते तो सही.... किनारे पर ही डूब जाते हम…...!!!

छोटे थे तो सब नाम से बुलाते थे, बड़े हुए तो बस काम से बुलाते है.....!!!

परेशान न हो मै गम मै नहीं हुं, सिर्फ मुस्कराने की आदत चली गई हैं.......!!!

शायरी मेरा शौक नहीं, ये तो मोहोब्बत की कुछ सज़ाएं हैं…...!!!

वो तो कह कर चली गयी की मुझे कल से भूल जाना, सदियों से में "आज" को रोक कर बैठा हूँ........!!!

ऐ जिंदगी तू सच में बहुत ख़ूबसूरत है, फिर भी तू उसके बिना अच्छी नहीँ लगती…..!!!

एक तरफ एक क़ातिल है, एक तरफ एक हसीना, मै क़ातिल की तरफ गया, सोचकर की वो एक ही बार मौत देगा.......!!

कल एक फ़कीर ने मेरी आँखों में झांक के बोला, ऐ बन्दे तू तो बहुत खुशमिजाज़ था… इश्क़ होने से पहले……!!!

क्यूँ शर्मिंदा करते हो रोज, हाल हमारा पूँछ कर, हाल हमारा वही है जो तुमने बना रखा हैं......!!!