Latest Shayari

Posted On: 08-04-2024

उसने कोशिश तो बहुत की, कि टूट जाऊँ मैं,.... अब टूटा हुआ और कितना टूटे

Posted On: 07-04-2024

Kabhi sath diya..... Kabhi saath chhod diya ... Dil lga ke fir.. Dil kyu tod diya

भरोसा टूटने की आवाज नही होती, पर गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है

Posted On: 06-04-2024

फिर बस्ते नही वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं, कब्र को कितना भी सजा लो लोग ज़िन्दा नही होते

Posted On: 06-04-2024

हमारी खामोशी ने हमे खामोश कर दिया, वर्ना दर्द इतना लिखते कि जमाना रोता

Posted On: 06-04-2024

ख़ाली ख़ाली घर एकदम से भर गया, उदास बैठा था जो लड़का कल रात ही मर गया

Posted On: 06-04-2024

तुमको मेरे जैसे बहुत मिलेगे, पर उन सब में मैं नही मिलूंगा

Posted On: 06-04-2024

मैं अपने सारे एहसास समेट कर ले जाऊंगा, हौसला रख मैं तुमसे बहुत दूर चला जाऊंगा

Posted On: 06-04-2024

बात करने के लिए टॉपिक नही फिलिंग होनी चाहिए

Posted On: 06-04-2024

अब बस इतना बदलना है कि लोग तरस जाए पहले जैसा देखने को

Posted On: 06-04-2024

जिंदगी ने ऐसे दर्द दिये हैं कि मुस्कराना भी भूल गया हूँ

Posted On: 06-04-2024

जिस इंसान के हजारों चाहने वाले हो, वो क्या समझेगा किसी एक की कमी

Posted On: 06-04-2024

मौत आए तो दिन संवर जाए, वर्ना जिंदगी ने मार ही डाला है

Posted On: 06-04-2024

बिन किताबों के जो पढ़ाई होती है ना, इसे ही जिंदगी कहते हैं

जिंदगी जीने का मजा, उम्मीद रखने की सजा, वक़्त सबको देता है