अकेले रह जाते है वो लोग, जो अपने से ज्यादा दूसरों की फिक्र करते हैं
सिमट सा गया मेरा प्यार कुछ अल्फाजों से, जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नही
मैं इतनी छोटी कहानी भी न थी, बस तुझे जल्दी थी किताब बदलने की
अपनी नजदीकी से इतना दूर न कर मुझे, मेरे पास जीने की वजह सिर्फ तू है
हाल ऐसा है मेरा, तुम्हारे ही गले लगकर तुम्हारी ही शिकायत करनी है मुझे
मोहब्बत जिंदगी बदल देती है, मिले तो भी ना मिले तो भी
ना कोई हमदर्द था , ना कोई दर्द था, फिर एक हमदर्द मिला, उसी से सारा दर्द मिला
अपने हाथों से कर दिया आजाद उस परिंदे को, जिसमें हमारी जान बस्ती थी
हर आईना टूटा सा लगता है, जबसे मेरा सच आपको झूठा लगता है
इश्क आसान नही होता, इसमें टूटना भी पड़ता है और टूटकर हंसना भी पड़ता है
तुझपे कोई कहानी लिख दूँ क्या, तुझपे कोई शायरी लिख दूँ क्या, अगर इजाजत हो आपकी मैं खुद को राजा और तुम्हें अपनी रानी लिख दूँ क्या?
वो पूछते हैं कि क्या हुआ है, कैसे बताए उन्हें, उन्हीं से इश्क हुआ है
प्यार करना है तो एक तरफ़ा करो, दोनों तरफ से तो deal होती है
मत कर ए दिल किसी से मोहब्बत इतनी, जो बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे
कितना चाहते हैं तुम्हें कहना नही आता, बात ये है कि तुम्हारे बिना रहना नही आता
Sunidhi is offline
Mo is offline
ScoRuic is offline
ANIL is offline
Jesmoiste is offline
vhim is offline
Sundar is offline
imran is offline
Toskneeme is offline
Monu is offline
suman is offline
Tushar is offline
sanjay is offline
indrajeet is offline
Akhilesh yadav is offline
Please Login or Sign Up to write your book.