Latest Shayari

Posted On: 06-04-2024

अकेले रह जाते है वो लोग, जो अपने से ज्यादा दूसरों की फिक्र करते हैं

सिमट सा गया मेरा प्यार कुछ अल्फाजों से, जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नही

Posted On: 06-04-2024

मैं इतनी छोटी कहानी भी न थी, बस तुझे जल्दी थी किताब बदलने की

Posted On: 06-04-2024

अपनी नजदीकी से इतना दूर न कर मुझे, मेरे पास जीने की वजह सिर्फ तू है

Posted On: 06-04-2024

हाल ऐसा है मेरा, तुम्हारे ही गले लगकर तुम्हारी ही शिकायत करनी है मुझे

Posted On: 06-04-2024

मोहब्बत जिंदगी बदल देती है, मिले तो भी ना मिले तो भी

Posted On: 06-04-2024

ना कोई हमदर्द था , ना कोई दर्द था, फिर एक हमदर्द मिला, उसी से सारा दर्द मिला

Posted On: 06-04-2024

अपने हाथों से कर दिया आजाद उस परिंदे को, जिसमें हमारी जान बस्ती थी

Posted On: 06-04-2024

हर आईना टूटा सा लगता है, जबसे मेरा सच आपको झूठा लगता है

Posted On: 06-04-2024

इश्क आसान नही होता, इसमें टूटना भी पड़ता है और टूटकर हंसना भी पड़ता है

Posted On: 06-04-2024

तुझपे कोई कहानी लिख दूँ क्या, तुझपे कोई शायरी लिख दूँ क्या, अगर इजाजत हो आपकी मैं खुद को राजा और तुम्हें अपनी रानी लिख दूँ क्या?

Posted On: 06-04-2024

वो पूछते हैं कि क्या हुआ है, कैसे बताए उन्हें, उन्हीं से इश्क हुआ है

Posted On: 06-04-2024

प्यार करना है तो एक तरफ़ा करो, दोनों तरफ से तो deal होती है

Posted On: 06-04-2024

मत कर ए दिल किसी से मोहब्बत इतनी, जो बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे

Posted On: 06-04-2024

कितना चाहते हैं तुम्हें कहना नही आता, बात ये है कि तुम्हारे बिना रहना नही आता