Latest Shayari

ना हँसते ख़ुद-ब-ख़ुद तो…कब के मर जाते, ज़िन्दगी तूने तो कभी, मुस्कुराने की वज़ह नहीं दी.....!!!

मजबूरिया थी उनकी... और जुदा हम हुए, तब भी कहते है वो… कि बेवफ़ा हम हुए….....!!!

संग-ए-मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को, बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया......!!!

जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर, हर कीसी को अपनी पसंद पे नाझ होता है.....!!!

हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ, हर याद पे दिल का दर्द ताज़ा हुआ.....!!!

काश तुम मौत होती तो, एक दिन मेरी जरूर होती……!!!

ना इश्क़ हार मानता, और ना ही दिल बात मानता, क्यों नहीं तुम ही मान जाते......!!!

गिनती में ज़रा कमज़ोर हुं, ज़ख्म बेहिसाब ना दिया करो.…!!!

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे मौत न समझना, अक्सर ऐसा हुआ है तुझे याद करते करते….!!!

मोत से पहेले भी एक मौत होती है, देखो जरा तुम जुदा होकर किसी से......!!!

गुमान न कर अपनी खुश-नसीबी का खुदा ने गर चाहा तो तुझे भी इश्क होगा......!!!

ज़िन्दा है तो बस तेरी ही इश्क की रहेमत पर, मर गए हम तो समझना तेरा प्यार कम पड़ा रहा था.....!!!

दर्द की दीवार पर फरियाद लिखा करते हैं, हर रात तन्हाई को आबाद किया करते है.......!!!

बहुत अंदर तक तबाही मचा देता है, वो अश्क जो आँख से बह नहीं पाता.....!!!

मैं उसकी ज़िंदगी से ​चला जाऊं यह उसकी दुआ थी, और उसकी हर दुआ पूरी हो यह मेरी दुआ थी.....!!!