"अपनों के अवरोध मिले, हर वक्त रवानी वही रही साँसो में तुफानों की रफ़्तार पुरानी वही रही लाख सिखाया दुनिया ने, हमको भी कारोबार मगर धोखे खाते रहे और मन की नादानी वही रही...!"
माँग मुझ से है ख़ास दुनिया की, लफ्ज़ मेरे हैं आस दुनिया की , कतरा-कतरा है शायरी मेरी , दरिया-दरिया है प्यास दुनिया की
Look at the sky. We are not alone. The whole universe is friendly to us and conspires only to give the best to those who dream and work.
अनमोल वचन – 52 इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
अनमोल वचन – 51 जिनका कद ऊँचा होता है वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
अनमोल वचन – 50 मुस्कुराना एक कला है जिसने इस कला को सीख लिया वो जीवन में कभी दुखी हो ही नहीं सकता
अनमोल वचन – 49 हर सफलता संघर्ष से होकर गुजरती है बिना संघर्ष के सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती
अनमोल वचन – 48 अमर वही इंसान होते हैं जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं
अनमोल वचन – 47 ज्ञानी इंसान कभी घमण्ड नहीं करता और जिसे घमंड होता है ज्ञान उससे कोसों दूर रहता है
अनमोल वचन – 46 गुस्सा करना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा ही है – क्यूंकि आप जिसपे गुस्सा करते हैं उससे ज्यादा आपका खुद का नुकसान हो जाता है
अनमोल वचन – 45 कामयाब होने वाले इंसान हमेशा खुश रहते हैं और जो खुश रहते हैं वही कामयाब होते हैं
अनमोल वचन – 43 जो लोग दूसरों का भला सोचते हैं केवल उन्हीं का जीवन सफल है, अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं अनमोल वचन – 44 मुस्कुराहट मन का बोझ हल्का कर देती है
अनमोल वचन – 42 धागा एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ने पर भी गाँठ पड़ ही जाती है उसी तरह रिश्ते एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ने में एक गाँठ बन ही जाती है
अनमोल वचन – 40 सफलता का कोई पैमाना नहीं होता – एक गरीब बाप का बेटा बड़ा होकर ऑफिसर बने पिता के लिए यही सफलता है। जिस इंसान के पास कुछ खाने को ना हो वो सुख पूर्वक 2 वक्त की रोटियां जुटा ले ये भी सफलता है अनमोल वचन – 41 कितने मूर्ख हैं हम भगवान के बनाए फलों को भगवान को ही अर्पण करके धन दौलत माँगने लगते हैं
Please Login or Sign Up to write your book.