अनमोल वचन – 38 “लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती अनमोल वचन – 39 मैं आप उस इंसान को ढूंढ रहे हैं जो आके आपकी मदद करेगा तो शीशे के सामने खड़े हो जाएँ आपको वो इंसान नजर आएगा जो आपकी मदद कर सकता है
अनमोल वचन – 37 भगवान हर जगह मौजूद नहीं हो सकते इसीलिए उन्होंने माँ को बनाया
अनमोल वचन – 36 जो इंसान दूसरों का दुःख दर्द समझता है वही महापुरुष है
अनमोल वचन – 35 पैसे से बिस्तर खरीदा जा सकता है, नींद नहीं पैसे से महल खरीदा जा सकता है लेकिन खुशियाँ नहीं
अनमोल वचन – 34 दुःख में इंसान ईश्वर को याद करता है लेकिन सुख में इंसान ईश्वर को भूल जाता है। अगर सुख में भी इंसान ईश्वर के करीब रहे तो दुःख ही क्यों हो
अनमोल वचन – 33 प्रयास करने वाला इंसान एक बार गिरता है लेकिन प्रयास ना करने वाले लोग जीवन भर गिरते रहते हैं
अनमोल वचन – 32 आकाश से ऊँचा कौन – पिता धरती से बड़ा कौन – माता
अनमोल वचन – 31 आपके हाथों से कोई छीन सकता है लेकिन जो नसीब में है उसे कोई नहीं छीन सकता
अनमोल वचन – 28 हम क्या कर चुके हैं इससे ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि अभी क्या करना बाकि है – मैरी क्यूरी अनमोल वचन – 29 पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है…….. वैसे ही इंसान अपने कर्म से नहीं बल्कि अपने छोटी सोच और गलत व्यवहार से हारता है…… !!!! अनमोल वचन – 30 ध्यान रहे शिखर पर इंसान हमेशा अकेला होता है
अनमोल वचन – 26 विद्या के अलंकार से अलंकृत होने पर भी दुर्जन से दूर ही रहना चाहिए, क्योंकि मणि से भूषित होने पर भी क्या सर्प भयंकर नहीं होता अनमोल वचन – 27 शत्रु को सदैव भ्रम में रखना चाहिए । जो उसका अप्रिय करना चाहते हो तो उसके साथ सदा मधुर व्यवहार करो, उसके साथ मीठा बोलो । शिकारी जब हिरण का शिकार करता है तो मधुर गीत गाकर उसे रिझाता है, और जब वह निकट आ जाता है, तब वह उसे पकड लेता है
अनमोल वचन – 20 आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए आपका पत्थर दिल पिघल जाएगा अनमोल वचन – 21 दांतों को आराम देकर देखिए आपका स्वास्थ्य सुधर जाएगा अनमोल वचन – 22 जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए आपका क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा अनमोल वचन – 23 इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए आपको खुशियों का संसार नज़र आएगा अनमोल वचन – 24 हाथ में घडी कोई भी हो, लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए अनमोल वचन – 25 मनुष्य को चाहिए कि दुराचारी, कुदृष्टि वाले, बुरे स्थान में रहने वाले और दुर्जन मनुष्य के साथ मित्रता न करें, क्योंकि इनके साथ मित्रता करने वाला मनुष्य शीघ्र ही नष्ट हो जाता है
अनमोल वचन – 11 लगातार हो रही असफलताओं से निराश नही होना चाहिये.. कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाभी ताला खोल देती है….. अनमोल वचन – 12 पैर की मोच और छोटी सोच, हमें आगे बढ़ने नहीं देती अनमोल वचन – 13 दुनिया में सब चीज मिल जाती है,…. केवल अपनी गलती नहीं मिलती….. अनमोल वचन – 14 अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए अपनी कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना अनमोल वचन – 15 अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए अपनी कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना अनमोल वचन – 16 मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मांगना क्योकि… मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का..!! अनमोल वचन – 17 ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया अनमोल वचन – 18 परिश्रम वह चाबी है जो सौभाग्य के द्वार खोलती है अनमोल वचन – 19 मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए आपका अभिमान मर जाएगा
अनमोल वचन – 1 बुद्धि जिसके पास है उसी के पास बल होता है – चाणक्य नीति हाथी जैसे विशाल जानवर को एक छोटे से अंकुश से वश में किया जा सकता है ये इसी बात का प्रमाण है कि बुद्धि और तेज में ज्यादा शक्ति होती है। अनमोल वचन – 2 अँधेरा चाहे कितना भी घना हो लेकिन एक छोटा सा दीपक अँधेरे को चीरकर प्रकाश फैला देता है वैसे ही जीवन में चाहे कितना भी अँधेरा हो जाये विवेक रूपी प्रकाश अन्धकार को मिटा देता है अनमोल वचन – 3 वज्र पर्वत से बहुत छोटा है लेकिन वज्र के प्रभाव से बड़े से बड़े पर्वत भी चकनाचूर हो जाते हैं अनमोल वचन – 4 नीम के पेड़ को अगर दूध और घी से भी सींचा जाये तो भी नीम का वृक्ष मीठा नहीं हो जाता, उसी प्रकार दुष्ट व्यक्ति को कितना भी ज्ञान दे दो वो अपनी दुष्टता नहीं त्यागता अनमोल वचन – 5 जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया, उस मनुष्य ने जीवन के दुखों पर काबू पा लिया अनमोल वचन – 6 संकट के समय धैर्य धारण करना मानो आधी लड़ाई जीत लेना है अनमोल वचन – 7 बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना अनमोल वचन – 8 पाप एक प्रकार का अँधेरा है, जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है अनमोल वचन – 9 क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है जब वह अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है अनमोल वचन – 10 सफलता की कहानियां मत पढ़ो उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा। असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको सफल होने के कुछ विचार मिलेंगे।
कितना भी रूठे, रूठकर माने, पर प्यार ना होता इसमें कम, बिन बोले समझत जाती बहना भाई का गम !!
👦 👩👦 👩👦 👩👦 👩👦 👩👦 👩 लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान करता हैं भाई पुरे बहन के अरमान 😉 😊😏 😣😏 😣👌👌👌👌👌👌
Please Login or Sign Up to write your book.