राम रसायन तुम्हरे पासा। सदा रहो रघुपति के दासा।।
मत फेक पत्थर पे पानी उसे भी कोई पीता होगा । जीना है तो मुस्कुरा के जियो तुमको भी देख कर कोई जीता होगा ।🌹
पत्थरों को खुश करने के लिए फूलो का कत्ल कर आए हम । जहा आए थे अपने पाप मिटाने वहां एक और पाप कर आए हम ।
रुह पर भी दाग़ आ जाता है , जब दिलों में दिमाग़ आ जाता है
❤️ पतिया ना हिले डालि या ना हिले कुछ ऎसी हवाएं होती है । और नज़रों से भी पिलाई जाती है कुछ ऎसि भी दवाएं होती हैं।❤️
“मैं उनसे आज तक कभी पाया नहीं गया, जानॉं ! जो मेरे शौक़ के आलम मिले तुम्हें ! यूँ हो कि कोई और ही हव्वा मिले मुझे, हो यूँ कि कोई और ही आदम मिले तुम्हें..!”
Baaton Mein Talkhi Laheze Mein Bewafai, Lo Ye Mohabbat Bhi Pahunchi Anzaam Par.
ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है, Enjoy करो वरना, सुलग तो रही ही है, खत्म तो वैसे भी हो जायेगी ।
परवाह ना करो चाहे सारा ज़माना खिलाफ हो.. चलो उस रास्ते पर जो सच्चा और साफ़ हो..! #शुभसंध्या 💞
ये तीन मंत्र है जीवन के... 1. प्रसन्नता मैं कभी वचन ना दे 2. क्रोध में कभी उत्तर ना दे 3. दुख में कभी निर्णय ना लें
ऐ खुदा मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए , बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए....! 🌹🌹👉
जिंदगी का यह सफर कुछ इस कदर सुहाना होना चाहिए! सितम भले हो हजार पर अंदाज़ शायराना होना चाहिए! #शुभप्रभात 💞
Pradeep is offline
Maitri is offline
Garry is offline
Junash is offline
Anjali is offline
Nitin is offline
Vishal is offline
Anuj is offline
Pal is offline
Koustubh is offline
Deepesh is offline
Shiva is offline
Karidnagen is offline
Rajni is offline
Sachin is offline
Please Login or Sign Up to write your book.