Latest Shayari

Posted On: 16-03-2021

Posted On: 16-03-2021

राम रसायन तुम्हरे पासा। सदा रहो रघुपति के दासा।।

Posted On: 16-03-2021

मत फेक पत्थर पे पानी उसे भी कोई पीता होगा । जीना है तो मुस्कुरा के जियो तुमको भी देख कर कोई जीता होगा ।🌹

पत्थरों को खुश करने के लिए फूलो का कत्ल कर आए हम । जहा आए थे अपने पाप मिटाने वहां एक और पाप कर आए हम ।

Posted On: 16-03-2021

रुह पर भी दाग़ आ जाता है , जब दिलों में दिमाग़ आ जाता है

❤️ पतिया ना हिले डालि या ना हिले कुछ ऎसी हवाएं होती है । और नज़रों से भी पिलाई जाती है कुछ ऎसि भी दवाएं होती हैं।❤️

Posted On: 16-03-2021

“मैं उनसे आज तक कभी पाया नहीं गया, जानॉं ! जो मेरे शौक़ के आलम मिले तुम्हें ! यूँ हो कि कोई और ही हव्वा मिले मुझे, हो यूँ कि कोई और ही आदम मिले तुम्हें..!”

Posted On: 16-03-2021

Baaton Mein Talkhi Laheze Mein Bewafai, Lo Ye Mohabbat Bhi Pahunchi Anzaam Par.

Posted On: 15-03-2021

ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है, Enjoy करो वरना, सुलग तो रही ही है, खत्म तो वैसे भी हो जायेगी ।

Posted On: 15-03-2021

परवाह ना करो चाहे सारा ज़माना खिलाफ हो.. चलो उस रास्ते पर जो सच्चा और साफ़ हो..! #शुभसंध्या 💞

Posted On: 15-03-2021

ये तीन मंत्र है जीवन के... 1. प्रसन्नता मैं कभी वचन ना दे 2. क्रोध में कभी उत्तर ना दे 3. दुख में कभी निर्णय ना लें

Posted On: 15-03-2021

ऐ खुदा मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए , बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए....! 🌹🌹👉

Posted On: 15-03-2021

जिंदगी का यह सफर कुछ इस कदर सुहाना होना चाहिए! सितम भले हो हजार पर अंदाज़ शायराना होना चाहिए! #शुभप्रभात 💞

Posted On: 15-03-2021

जिंदगी का यह सफर कुछ इस कदर सुहाना होना चाहिए! सितम भले हो हजार पर अंदाज़ शायराना होना चाहिए! #शुभप्रभात 💞