मत पूछ मेरी पहचान मै तो भष्मधारी हू! अंगार से होता है जिनका क्षृ़ंगार मै उस महाकाल का पुजारी हू!
मोहब्बत पहली दुसरी या तीसरी नहीं होती । मोहब्बत वहीं है, जिसके बाद मोहब्बत ना हो ।
जिंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा हक की लड़ाई है संघर्ष करो किसानों जैसा। #StudentsWantJobs
सत्य की तलाश नहीं की जाती.. सत्य को अपनाया जाता है..!
नमामीशमीशान निर्वाणरूपं विभुं व्यापकं ब्रह्मवेदस्वरूपम्। निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं चिदाकाशमाकाशवासं भजेऽहम्॥
तेरी मेरी जो नजर मिली हैं इसकी किसी को खबर न लगे देखता हूँ तुझे उस नजर से कि तुझको मेरी नजर न लगे
मेरी समझ से रेलवे को सारी ट्रेने बंद करके सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकेट बेचने चाहिये। 😉
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम ! मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम ! सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा! बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम !!
पानी से तस्वीर कहाँ बनती है ! ख्वाबों से तकदीरकहाँ बनती है ! किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ ! ये जिंदगी फिर वापस कहाँ मिलती है !!
कुछ बूंदें तो गिरा प्यार की दिल जमीन पर, बड़ी आग लगी है दिल में सब कुछ लुटाकर। एहसान एक कर, मिला कर नजरों से नजर, कभी हकीकत में भी आ ख्वाबों से निकलकर।
सीने में जलन आँखों में तूफ़ान क्यों होता है, इस आशिकी में हर आदमी परेशान क्यों होता है।
अब बदल गई कॉलेज वाली चाल , बीत गए कॉलेज वाले साल , आज दिन भी आ गया तेरा महाकाल , वो दोस्त की गाथा कुछ इस प्रकार बताऊंगा , वह दोस्त नहीं कलेजा था मेरा , कलेजा भी काट के दिखाऊंगा , नाम उसका अंकित काम अनगिनत किया , जिस दिन मैं कॉलेज नहीं गया उस दिन मेरी अटेंडेंस दिया, कल दोस्त कि बातों से मुझे दिल से रोना आ गया , बोला कहां है मेरी किस्मत दोस्त मैं तो पैऱ से धोखा खा गया , वो देख रहा है सपना फौज का , और देशभक्ति का जुनून छाया हुआ है , क्या करेगा मेरा दोस्त भी एक पैर से वो मार खाया हुआ है, पर उस पर जुनून इतना बोला मैं करूंगा देश भक्ति , मैं बोला सब्र कर दोस्त भगवान में बहुत है शक्ति, लगन से मेहनत कर एक दिन तू जीत जाएगा , और ये जो अभी तेरे उपर हंसते है ना इनके लिए तू इतिहास बनाएगा , और जिद पकड़ ले तू एक बात की , पोस्टिंग आएगा तू भी मेरे साथ ही, इन हाथ की लकीरों पर विश्वास करना छोड़ दो, और अपनी मेहनत पर ध्यान दो जो बीच रास्ते में आए उसे तोड़ दो , मै यकीन दिलाता हूं दोस्त के 1 दिन कामयाबी चूम लेगी कदम तेरा , दोस्त यह भाई का छोटा भाई का वादा है मेरा...✍️ ~भाई का छोटा भाई
दो दिन कि मुहब्बत मे सारे खुशियो के लम्हें गुजर गऐ गम का ऐसा खन्ज़र मरा है कि दिल के कतरे बिखर गऐ इन कतरों को समैटते समैटते कबृस्तान आ गऐ
कि आपनी तमाम खुशिया इकठ्ठी हो गई और आपने सारे दोस्तो की शादीयाँ हो गई तो क्यू ना सपना सजाते है शाँपिग मे वर माला खरीद लेते है तो क्यू ना हम भी शादी कर लेते है
Shubham is offline
Deepak is offline
Ajay is offline
Shivangi is offline
Sapna is offline
Alfahad is offline
Kumar is offline
Karkar is offline
Bijan is offline
Ashish is offline
Sk is offline
Deepes is offline
Rishiraj is offline
Hunny is offline
Gaurav is offline
Please Login or Sign Up to write your book.