Love Shayari

कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में, मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है…...!!!

दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी, बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी.....!!!

कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें, तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है…...!!!

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है, लगता है फिर प्यार हो रहा है.........!!!

मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है, मगर... लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…..!!!

मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो, मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना…...!!!

पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे, वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को…...!!!

Posted On: 29-06-2023

बोतल को बदनाम मत करो मुझको इश्क का नशा है आंखे नशिली थी उसकी ऐसी नागिन ने डसा है !

Posted On: 02-06-2023

दिल को बहलाने की सजा मांगते हो क्या, जान को जान कहने की आज्ञा मांगते हो क्या, छोड़ो यह सब बातें इश्क की पुरानी, अब जख्मों से दर्द की दवा मांगते हो क्या l

Posted On: 01-06-2023

कि..... मरते हैं कितने तुझपे, गिनती है लाखौं में...., हम भी गिरफ्तार हुए हैं, तेरे दिल💜 की सलाखों में.,.., और कतने आशिक लुटोगी ए-हसीना . पर्दा रखा करो आखों पे..!!!! 🙂 @shayar_jaani_01

Posted On: 14-05-2023

kiya likhe junaid unki (mother)shaan main ... kiya likhe junaid unki shaan main.......... m. mmm.. 😆😅😅😅😅meri jaan atki hain unki jaan main

Posted On: 30-04-2023

उन्होंने हमसे कहा की अब आपका मुझसे कोई ताल्लुकात नहीं, हम ही पागल ठहरे जो हां कर बैठे ।

Posted On: 28-04-2023

love shayri

Posted On: 07-04-2023

खुदा क्यों मानते हो उन्हें इंसान ही तो है। चलो माना खुदा है भी चलो माना खुदा है पर। 3-4 दिन के मेहमान ही तो है।।

Posted On: 19-03-2023

निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाए। अगर तू मुस्कुरा दे तो कत्लेआम हो जाए। जरूरत ही नहीं तुझको मेरी बाहों मे आने की, जो ख्वाबों मे ही आ जाओ तो अपना काम हो जाए।