Latest Shayari

Posted On: 22-08-2024

मांगी थी दुआ हमने रब से, मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे, उसने मिला दिया हमें आपसे, और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू… सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

Posted On: 22-08-2024

करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं, बस मेरा तो यही आलम है, तुझे हर वक्त चाहूं मैं !

तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको; ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँ ही क़ैद रखना मुझे!

"इस लम्हे को तू इज़हार ले, इस महफिल को तू मिसाल दे; शायद फिर कभी मिल न पाए तू उस से, क्या पता वो तुझे मकार दे"

मै तेरे शहर से यार गुजर जाऊंगा , उसके बाद फिर कभी भी नजर नहीं आऊंगा , हां ये सच है कि तेरा गम सताएगा कादिर , लेकिन ये न सोच लेना ये मेरे यार कि मै मर जाऊंगा |||||||

इंतज़ार वही करवाती है , जिससे सच्ची मोहब्बत होती है |||||

एक यार मिला था सादा सा बिछड़ेंगे नहीं ये वादा था , जिसे कहने लगे थे जान वो अनजान हो गए , उस शक्श को हमने इतना चाहा की वो परेशान हो गए ||||||

तुमने देखा ही कहा रुतबा हमारा , एक दौर में चलता था सिक्का हमारा , उलटी चाले चली जाती है मोहब्बत के खेल में, एक बेगम से काटा गया था इक्का हमारा ||||||

zindagi dhoka hai bach ke nikal jaa achcha mauka hai

Mein meeh ban tere te var jawa,🌧️ Ikalla ikalla saah tere naam kar jawa,✨🥀 Tere sare dukh mein jar jawa,💔🫀 Tere te aayi maut mein Mar jawa..🕊️😌

पता नहीं किस कलम से किस्मत लिखी है , मेरी ..!!!!! जब भी खुश रहने की कोशिश करता हूँ तब मुझे एक नया दर्द मिलता है |||||||

छुप _छुप कर तनहा रो लूंगा अब दिल का दर्द किसी से ना कहूंगा नींद तो आती नहीं रातो को मुझे जब रुकेगी धड़कन तो जी भर के सो लूंगा |||||

जरा सा पैर फिसला तो इल्जाम उसी चप्पल पर लगाया सबने | महीनो तपती जमीन और काँटों से बचाया जिसने |||

Posted On: 13-06-2024

प्रिय सलोनी तुम्हें भटूरे पसंद है 😋मुझे भटूरे खाती हुई तुम 😌तुम्हें आइसक्रीम पसंद 🙃है मुझे आइसक्रीम की पेमेंट करते हुए तुम 😄शरारा पसंद है 😍और मुझे शरारा पहने हुए तुम 😍 तुम्हें डांस पसंद है मुझे डांस करते हुए तुम 🥰तुम्हें घूमना पसंद है और मुझे घुमते हुए तुम😉