Latest Shayari

Bappu to wo anmol khajana h jiski koi kimat ni hotti, Chatti ne lan ka jee to bot kre h pr kde himmat ni hotti

Posted On: 02-04-2024

Learn from yesterday, live for today, hope for tomorrow. The important thing is not to stop questioning.

Posted On: 30-03-2024

ए दिल तू क्यूँ रोता है, ये दुनिया है यहां ऐसा ही होता है

Posted On: 30-03-2024

कि वो meri तरह तुझे पुकारता है क्या, इंतजार में शामें गुज़रता है क्या, माना रखता है वो तुझ पर नजर, Meri तरह तेरी नजर उतरता है क्या

Posted On: 30-03-2024

पतझड़ में पत्ते गिरते हैं, नजर से गिरने का कोई मौसम नही होता

Posted On: 30-03-2024

वो जिस दिन याद करेगा meri मोहब्बत को, वो रोयेंगे बहुत फिर से मेरा होने के लिए

Posted On: 30-03-2024

तुम याद नही करते हम भुला नही सकते, तुम्हारा हमारा रिश्ता कुछ ऐसा है कि, तुम सोच नही सकते और हम बता नही सकते

Posted On: 30-03-2024

दिल तोड़कर... ये मत सोचना कि तुमको भूल जाएंगे, मोहब्बत की है तुमसे, तुम्हारी तरह timepaas नही

Posted On: 30-03-2024

जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ए जिंदगी, रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था

Posted On: 30-03-2024

टूट कर चाहना और फिर टूट जाना, बात छोटी सी है मग़र जान निकल जाती है

Posted On: 30-03-2024

धोखा देती है हर मासूम चेहरे की चमक, हर कांच के टुकड़ों को हीरा नही कहते

Posted On: 30-03-2024

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे, एक शहर इनका भी होना चाहिए

Posted On: 30-03-2024

मत कर यहां हर किसी पर भरोसा ए दोस्त, अपनी भलाई के लिए लोग कसमें भी झूठी खा लेते हैं

Posted On: 30-03-2024

सुना है जिंदगी इम्तेहान लेती हैं, मग़र, यहां तो इम्तेहान ने ही जिंदगी ले ली

Posted On: 30-03-2024

औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली, इसलिए बर्दाश्त से ज्यादा दर्द मिला