Latest Shayari

.आज पी लेने दे जी लेने दे मुझको साकी कल मेरी रात खुदा जाने कहाँ गुजरेगी 2.आगोश में महकोगे दिखाई नहीं दोगे तुम निखत -ऐ-गुलजार हो हम पर्दा -ऐ-शब है1 ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.मस्जिद खुदा का घर है पीने की जगह नहीं काफ़िर के दिल में जा वहां खुदा नहीं

Iss husn ka didar hum bar bar kerta hai… her pal hum apka iktiyar kerte hai… waqt mila to humse atebar ker lena… verna apka intezaar to hum har bar kerte hai… ………………………………………………………………………………………………………………………………. Unke Hontho Pe Mera Naam Jab Aya Hoga.. Khudko Ruswayi Se Phir Kaise Bachaya Hoga.. Sounke Fasana Auro Se Merii Barbadi Ka.. Kya Unko Apna Sitam Na Yaad Aya Hoga? ………………………………………………………………………………………………………………………………. Unki Mohabbat ke abhi nishaan baki hai, Naam lab par hai aur jaan baki hai . Kya hua agar dekh kar muh pher lete hai, Tasalli hai ki shakal ki pehchaan baki hai … ……………………………………………………………………………………………………………………………….. Pal Pal Uska Saath Nibhaate Hum Aik Ishare Peh Duniya Chhor Jate Hum Samundar K Beech Me Pohanch Kr Fareb Kiya Usne Woh Kehta To Kinare Peh Hi Doob Jate Hum… ……………………………………………………………………………………………………………………………….. Yeh Dard Ke Tukre Hain, Ashaar Nahi Saaghar Hum Kaanch Ke Dhaage Mai Zakhmon Ko Pirotey Hain.. ` Aao Kisi Shab Mujhe Toot Ke Bikharta Dekho Meri Ragon Mai Zehr Judaai Ka Utarta Dekho Kis Kis Adaa Se Tujhe Maanga Hai Khuda Se Aao Kabhi Mujhe Sajdon Mai Sisakta Dekho.. ` Bekhabar Tujhe Kiya Khabar, Teri Aankhon Mai Kesa Jamal Hai Tujhe Dekh Le Jo Bas Ik Nazar, Us Ki Aankhon Mai Phir Yeh Sawal Hai.. ` Mujh Se Bichar Kar, Mujh Ko Rula Kar Udaas Tha Meri Tarah Wo Khud Ko Jala Kar Udaas Tha Aese Ajeeb Dard Ke Pehre The Chaar Soo Ab Ke Wo Mere Shehr Mai Aa Kar Udaas Tha… ` Dil Ke Liye Dard Bhi Roz Naya Chahiye Zindagi To Hi Bata Kaise Jiya Chahiye Maano Meri Kazmi, Tum Ho Bhaley Aadmi Phir Wohi Aawargi, Kuch To Haya Chahiye… ……………………………………………………………………………………………………………………………….. Bari mudat sey chaha hey tumhain Bari duaoon sey paya hai tumhain… Tumhain bhulaaney ka socho b kasey Kismat ki lakiron se churaya hai tumhain…!! ` Lafzon Ke Fasaane Dhondhte Hain Hum Log Lamhon Mai Zamaane Dhondhte Hain Hum Log Tu Zehr Hi De Sharaab Keh Kar Saaqi Jeene Ke Bahaane Dhondhte Hain Hum Log… ` Raabton, Rishton Mai Uljhan Thi Bohot Is Nizam-E-Shehr Mai Rehne Ki Himmat Hi Na Ki Lafz Yeh Logon Mai Raij Tha “Bohot” Is Liye Is Shehr Mai Hum Ne Mohabbat Hi Na Ki… ` Har Taraf Aap Ki Yaad Par Laga Ke Pehra Jee Kara Kar Ke Betha Tha Ke Mat Yad Aye Nagahan dil kisi baat par aesa dukha, Mai Bohot Roya, Mujhe Aap Bohot Yad Aye… ` Duniya To Hai Kaanton Ka Bichona Pyaare Tum Hum Se Kabhi Hona Na Judaa Pyaare Aao Mil Kar Dukh Ke Lamhe Kaaten Ik Jashn Hai Sath Sath Rona Pyaare… ` Rota Hun To Ahbaab Bura Maante Hain Hansta Hun To Mujrim Mujhe Gardante Hain Har Haal Mai Aetiraaz Karne Waale Nadaan Mere Halaat Kahan Jaante Hain… ` Lipta Hai Mere Dil Se Kisi Raaz Ki Surat Wo Shakhs Ke Jis Ko Mera Hona Bhi Nahi Hai Yeh Ishq-O-Mohabbat Ki Riwayat Bhi Ajab Hai Paana Bhi Nahi Hai, Usse Khona Bhi Nahi Hai.. ` Dekhte Hain Aaj Hum Us Raah Ki Weeraaniyan Yaaron Ke Sang Kaati Jahan Hum Ne Zindaganiyan Guzar Gaya Wo Daur, Bichar Gaye Sab Dost Sath Reh Gaen To Un Lamhon Ki Kahaniyaan.. ` Kisi Ki Dhun, Kisi Ke Gumaan Mai Rehte Hain Hum Ek Khuwab Ki Surat Jahan Mai Rehte Hain Ghamon Ki Dhoop Se Darte Nahi Hain Wo Amjad Kisi Nigaah Ke Jo Saiybaan Mai Rehte Hain.. ` Jab Rooh Kisi Bojh Se Thak Jaati Hai Ahsaas Ki Lo Aur Bhi Barh Jaati Hai Mai Barhta Hun Zindagi Ki Janib Lekin Zanjeer Si Paon Mai Chanak Jaati Hai. ……………………………………………………………………………………………………………………………….. Aksar jab hum aapko yaad karte hai apne rab se yahi fariyaad karte hai umar hamari bhi lag jaye aapko kyoki hum aap ko khud se zyada pyar karte hai… …………………………………………………………

1.यूँ किसी की याद में रोना फिजूल है इतने अनमोल आंसू खोना फिजूल है रोना तो उनके लिए जो हम पर निसार है उनके लिए क्या रोना जिनके आशिक हजार है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.समंदर में उतरता हूँ तो आँखे भीग जाती है तेरी आँखों को पढता हूँ तो आँखे भीग जाती है तुम्हारा नाम लिखने की इजाजत छीन गयी है जब से कोई भी लफ्ज लिखता हूँ तो आँखे भीग जाती है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.हर लम्हा हम उन्हें याद करते रहे उनकी याद में मर -मर के जीते रहे अश्क आँखों से हमारी बहते रहे हम अश्कों के जाम पीते रहे ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.वो बेगानो में अपने हम अपनों में अनजाने लगते है हमारे खून की भी कीमत नहीं उनके अश्कों के भी दाम लगते है 2.वो लम्हे रुलाते है हमको रात दिन वो लम्हे उनका भी तो दिल दुखाते होंगे जब कभी भी वो पढ़ लेते होंगे नग्मे हमारे नाम अपना पढ़कर आँखों से अश्क झलक आते होंगे ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.मेरी यादों की कश्ती उस समंदर में तैरती है जिस में पानी मेरी अपनी ही पलकों का होता है 2.निकले जब आंसू उसकी आँखों से तो दिल करता है सारी दुनिया जला दूँ फिर सोचता हूँ की होंगे उसके भी अपने इस दुनिया में कहीं अनजाने में उसे फिर से ना रुला दूँ ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.माना की प्यार किसी का मेरे पास नहीं मगर तुम्हे मेरी मोहब्बत का भी तो एहसास नहीं जाने पी गए हम कितने गम -ऐ-आंसू अब कुछ और पीने की प्यास नहीं ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.सुकून अपने दिल का मैंने खो दिया है खुद को दर्द के समंदर में डुबो दिया है जो थी कभी मेरे मुस्कुराने की वजह आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.दिल के सभी हालात मुझे कहने दो बहते है अश्क तो इन्हे बहने दो बेवफाई शामिल ना करो दोस्ती की राहो में कम से कम दोस्ती को तो दोस्ती रहने दो ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.उसकी यादों की बारिश जब भी बरसती है मुझ पर मैं भीगता तो जरूर हूँ लेकिन पलकों की हद तक ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.इस दिल ने अब प्यार करना छोड़ दिया जिस दिन से तुमने ये दिल तोड़ दिया अब तो रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पे इसलिए इन आँखों ने अब रोना भी छोड़ दिया 2.आज फिर मौसम नम हुआ मेरी आँखों की तरह शायद बादलों का भी किसी ने दिल दुखाया होगा ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.तेरी यादो के सिवा कुछ भी नहीं है ख्वाब हर रात फिर सजाना पड़ता है कहीं देख ना ले नम ये आँखें कोई आंसूओ को आँखों में छिपाना पड़ता है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.जो आग लगाई थी तुमने उसको तो बुझाया अश्को ने जो अश्कों ने बड़कायी है उस आग को ठंडा कौन करे ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.हम रोने पे आ जाये तो दरिया ही बहा दे शबनम की तरह से हमें रोना नहीं आता ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.आंसूओ को पीना पुरानी आदत है मेरी मुझे लोगो को अपना गम दिखाना नहीं आता है . 2.मेरी आँखों से गिरे है ये जो चंद कतरे जो समझ सको तो आंसू ना समझ सको तो पानी ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.मिल कर जुदा हुए तो ना सोया करेंगे हम एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम आंसू झलक झलक के सतायेंगे रात भर मोती पलक पलक में पिरोया करेंगे हम ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.हमारे अश्क में आपका ख्वाब छुपा है हमारी ख़ुशी में आपका एहसास छुपा है तुम हमारी दास्ताँ में रहो या ना रहो लेकिन इस दिल में हमेशा आपके लिए प्यार छुपा है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.कैसे रोकूँ जो अश्क आँखों से ढल जाते है दिल के कुछ दर्द है आँखों से निकल आते है 2.बिखरे अश्कों के मोती हम पिरो ना सके तेरी याद में सारी रात सो ना सके मिट ना जाये इन अश्कों में तेरी यादें यही सोच कर हम बस रो ना सके ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.उन्हें कहना की मेरी मौत पर आंसू ना बहाये मुझे अपनी मौत से ज्यादा उनके रोने का दुःख होगा ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता ग़लतफ़हमी रहती है कुछ दिनों के लिए लेकिन उसके बाद आँखों में आंसुओ के सिवा कुछ नहीं होता 2.हँसते रहोगे तो दुनिया साथ है वरना आंसुओ को तो आँख में भी जगह नहीं मिलती ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.देगा अगर दर्द तो खुद भी डूबेगा वो एक शख्स जो आँखों में रहता है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.फिर आज आसूओं में निहाई हुई है रात शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात 2.मोहब्बत के भी कुछ अंदाज होते है जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है जरुरी नहीं की गम में आंसू निकले मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.फिर आज अश्क से आँखों में क्यों है आये हुए गुजर गया है जमाना तुझे भुलाये हुए 2.ये जो डूबी है मेरी आँखे अश्क़ों के दरिया में ये मिटटी के पुतलो पर भरोसे की सजा है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.हजूम में था वो खुल कर ना रो सका होगा मगर यकीन है की शब भर ना सो सका होगा 2.देख कैसी क़यामत सी बरपा हुई है आशियानों पे इक़बाल जो लहू से तामीर हुए थे पानी से बह गए 3.उसकी चाहत का भरम क्या रखना दश्त-ऐ-हिज्राँ में क़दम क्या रखना हँस भी लेना कभी खुद पर मोहसिन हर घडी आँख को नम क्या रखना 4.दिल में हर राज दबा के रखते है होंठो पे मुस्कान सजा के रखते है ये दुनिया सिर्फ ख़ुशी में साथ देती है इसलिए हम अपने आंसू छुपा के रखते है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.कितने आंसू बहा दिए है इस चार दिन की मोहब्बत में काश सजदे में बहाते तो आज गुनाहों से पाक होते 2.देख सकता है भला कौन प्यारे आंसू मेरी आँखों में ना आ जाये तुम्हारे आंसू

1.तेरी दुनिया में कोई गम ना हो ख़ुशी कभी कम ना हो भगवान तुमको ऐसी आइटम दे जो दबंग की मुन्नी से कम ना हो 2.मोहब्बत करली तुमसे बहुत सोचने के बाद अब किसी को देखना नहीं तुम्हे देखने के बाद दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद खुदा माफ़ करे इतना झूठ बोलने के बाद 3.कसम से हर एक लड़की भुला दूंगा सब ही की तस्वीरें जला दूंगा एक तुम ही रहोगी इस दिल में बैलेंस डलवा दो बहुत दुआ दूंगा 4.तेरी हसरत दुआ बन कर रह जाएगी तेरी किस्मत जुवा बनके रह जाएगी जिस पे तू ट्राई मारता है वो एक दिन तेरे बच्चो की बुआ बन कर जाएगी 5.प्यार करने की अपनी एक रीत है प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर क्यों की डर के आगे जीत है 6.ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए पर उससे ना बोलिए जो आपसे तगड़ा होए 7.सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन तेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन 8.आज तुमपे आंशुओं की बरसात होगी फिर वही कड़कड़ाती काली रात होगी एस मेस ना कर के तूने दिल दुखाया है मेरा जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी 9.लोंग है मंजिल फार है किनारा फिर क्यों नहीं आया टुडे एस मेस तुम्हारा फॉरगेट गए नंबर और नाम हमारा या फिर यु फाउंड सम वन हमसे भी प्यारा ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी अकेले हो गए थे मुन्नी के बिना ये अच्छा हुआ कम्ब्खत शीला टाइम पे जवान हो गयी 2.जो देते है गर्ल को तोफहे वही लगाते है उनकी शादी में सोफे जो जाते है उनके पीछे वो आते है कारो के नीचे जो कहते है उनको जानू वही बनते है उनके बच्चो के मामू 3.वो मुझे कह के चली गयी गो टू हेल वो मुझे कह के चली गयी गो टू हेल और मैं दिल पे हाथ रख के कहता रहा आल इज़ वैल आल इज़ वैल 4.इस दुनिया में लाखो लोग रहते है कोई हँसता है तो कोई रोता है पर दुनिया में सुखी वही होता है जो शाम को 2 पैग लगा के सोता है 5.अपने दर्द को छुपाना सीख लिया हर बात पर मुस्कुराना सीख लिया बस ये दो लाइन बोलकर सुन्दर लड़कियों को पटाना सीख लिया 6.शायरी ना कर के तोड़ दिया दिल मेरा अब मोबाइल दफना देना कफ़न ना मिले तो अपना रुमाल उड़ा देना कोई पूछे रोग क्या था तो नजरें झुका के अपनी कंजूसी बता देना 7.आप मन ही मन उन्हें चाहते रह गए उन्हें पटाने के प्लान बनाते रह गए पटाकर कोई और ले गया उन्हें और आप उनकी शादी के टैंट से कुत्ते भगाते रह गए 8.डॉव से नहाकर क्या करना है 2016 में तो सभी को मारना है 1 साल ख़ुशी से जी लो यारो अगले जन्म में फिर जॉनसन बेबी से शुरू करना है 9.वो तुम्हे दूर से देख कर अपना दुपट्टा संभाल लेती है मैं हैरान हु इस बात से की वो इतनी दूर से तुम्हारा कमीनापन कैसे पहचान लेती है 10.आरज़ू में तेरे दीवाने हो गए तुझे दोस्त बनाते बनाते और बेगाने हो गए कर दे अब एक एस मेस इस नाचीज़ को तेरे बकवास एस मेस पढ़े ज़माने हो गए 11.मौसम ये हसीन कहता है प्यार करले दिल दीवाना कहता है इकरार करले चाहत कहती है इजहार करले पर मम्मी कहती है पहले ग्रेजुएशन तो पास करले 12.दिल दिया था जिसको दीवानी समझ कर खा गयी वो ब्रियानी समझ कर एक कतरा भी ना छोड़ा खून का पी गयी उसको भी निम्बू पानी समझ कर 13.की रूठी है ऐसे वो हमसे जैसे हम सच में उन्हें मना लेंगे इतना वक़्त कौन बेकार करे इतने में तो हम दूसरी पटा लेंगे 14.ज़िंदगी अपनी मस्ती में जिया कर इश्क बहुत बुरी चीज है ना किया कर तू अपना पूरा ध्यान करियर पे मोड़ दे इश्क और अपनी गर्लफ्रेंड मेरे लिए छोड़ दे 15.ऐ दोस्त तेरी दोस्ती के लिए दुनिया छोड़ देंगे हम तेरी तरफ आये हर तूफ़ान को मोड़ देंगे लेकिन तूने जो साथ छोड़ा कसम से तेरी हड्डिया तोड़ देंगे 16.मैं चंद्रमुखी तू सूरजमुखी मैं तुझसे दुखी तू मुझसे दुखी एक काम कर दे बिल्डिंग से कूदकर मरजा तू भी सुखी मैं भी सुखी ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1. तरस गए हम तेरे लबों से कुछ सुनने के लिए प्यार की बात ना सही कोई बकवास कर लिया करो ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.बारिश हुई भीग गए हम बारिश हुई भीग गए हम रजनीकांत ने फूँक मारी और फिर क्या सुख गए हम …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.बेवफा तुम हो तो वफादार हम भी नहीं बेशरम तुम हो तो शर्मसार हम भी नहीं प्यार के इस मोड़ पर कहते हो की शादीशुदा हो तो क्या हुआ डार्लिंग कुंवारे हम भी नहीं ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा जब तुम पर पड़ेंगे अंडे और टमाटर तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.ना जाने कब कोई तारा टूट जाये ना जाने कब कोई आंसू आँख से छूट जाये कुछ पल हमारे साथ भी हँस लो ना जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाये 2.हम आज भी दिल का आशियाना सजाने से डरते है बागों में फूल खिलाने से डरते है हमारी एक पसंद से टूट जायेंगे हजारो दिल तभी तो हम आज भी गर्लफ्रेंड बनाने से डरते है …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.सोचा था हर मोड़ पर तुम्हारा इंतजार करेंगे सोचा था हर मोड़ पर तुम्हारा इंतजार करेंगे मगर कम्बखत साली सड़क ही सीधी निकली ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.धड़कन दिल की रुक जाती है सांसे अक्सर थम जाती है बहुत बुरी हालत होती है यारों जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हूँ तेरे प्यार में जी तो क्या मर भी सकता हूँ फिर भी तू नहीं मिली तो कोई मुझे गम नहीं ये फार्मूला किसी दूसरी पे सेट कर सकता हूँ ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.मोहब्बत करली तुमसे बहुत सोचने के बाद अब किसी को देखना नहीं तुम्हे देखने के बाद दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद खुदा माफ़ करना इतना झूठ बोलने के बाद …………………………………………………………………………………………………………………………………………………….1.तेरी याद में हमने कलम उठायी लिया पेपर और तस्वीर आपकी बनायीं सोचा था की उसको दिल से लगाकर रखेंगे मगर वो तो बच्चो को डराने के काम आई ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.उम्मीदों की मंजिल टूट गयी आँखों से अश्को की धारा बह गयी अरे तुम्हारी भी क्या इज्जत रह गयी जब क्लास में लड़की भैया कह गयी 2.वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते है वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते है ये तो उनके बच्चे ही कमीने है जो हमें मामा मामा बुलाते है ………………………………………………………………………………………………………………………………………………….. 1.ख्याल तो किसी आहट की आस रहती है निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है तेरे बिन कोई कमी तो नहीं है दोस्त बस गली वाली जमदार्नी उदास रहती है 2.इश्क के ख्याल बहुत है इश्क के चर्चे बहुत है सोचते है हम भी कर ले इश्क पर सुनते है इश्क में खर्चे बहुत है 3.आज तुम पर आसूओ की बरसात होगी फिर वही कड़कती काली रात होगी याद ना कर के तुमने दिल दुखाया है मेरा जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.धोखा मिला है जब प्यार में जिंदगी में उदासी छा गयी सच्चा था छोड़ दे इस राह को कम्बखत मोहल्ले में दूसरी आ गयी ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.शायद मेरे प्यार को टेस्ट करना भूल गयी तुम दिल से ऐसा कट किया की पेस्ट करना भूल गयी तुम 2.अगर मंजिल को पाना है तो हौसला साथ रखना अगर मंजिल को पाना है तो ऐतबार साथ रखना अगर हमेशा मुस्कुराना है तो दांत साफ रखना 3.महफ़िल में हमारे जूते खो गए तो हम घर कैसे जायेंगे महफ़िल में हमारे जूते खो गए तो हम घर कैसे जायेंगे किसी ने कहा आप शायरी तो शुरू कीजिये इतने मिलेंगे की आप गिन नहीं पाएंगे 4.आँखों में नमी थी और विटामिन की कमी थी आँखों में नमी थी और विटामिन की कमी थी जिससे रात भर चैटिंग की वो गर्लफ्रेंड की मम्मी थी ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.जवानी के दिन चमकीले हो गए और हुस्न के तेवर नुकीले हो गए हम इजहार करने में थोड़े ढीले हो गए है और उनके हाथ पीले हो गए ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.कभी तुम गौर से देखो आइना कभी तुम गौर से देखो आइना खुद ही हँसकर कहोगे मेड इन चाइना मेड इन चाइना 2.आशिक पागल हो जाते है प्यार में बाकि कसर पूरी ही जाती इंतजार में मगर ये फौजी दिलरुबा नहीं समझती गोलगप्पे खाती फिरती है बाजार में 3.खुदा करे किसी को जुदाई ना मिले खुदा करे किसी को जुदाई ना मिले और जो ग्रुप में मैसेज ना करे उसे ठण्ड में रजाई ना मिले ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………1.ना मुझे किसी का दिल चाहिए ना मुझे ज़माने से कोई आस है जो अपनी गर्लफ्रेंड की पप्पी दिलवा दे बस ऐसे दोस्त की तलाश है …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.वो इश्क की राहों में क्या कमाल करती है वो इश्क की राहों में क्या कमाल करती है लिखती है आई लव यू और सैंड तो आल करती है 2.दिल टूटा है मेरा पर अश्क़ नहीं उसका एहसास है पर वो पास नहीं जुदाई का दर्द जरूर है हमको लेकिन इतना भी ख़ास नहीं ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.समंदर से कह दो अपनी मौजें संभाल के रखे जिंदगी में तूफ़ान लाने के लिए ससुराल वाले ही काफी है 2.चुप हो किस वजह से हमें मालूम नहीं है मगर दिल डूब सा जाता है जब तुम बकवास नहीं करते ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते है बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते है खुद तो मैसेज करते नहीं है मुफ्त के मैसेज पढ़ने के कितने शौक़ीन होते है 2.मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा ऐ दोस्त मेरे दोस्त को सलामत रखना वरना मेरी शादी पे लुंगी डांस कौन करेगा ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.सीता जी वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है सीता जी वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है घर में तीन तीन सास हो तो जंगल ही ठीक है 2.आशिक़ी का हो बुरा हाल इसने बिगाड़े सारे काम हम तो ऐ.बी.में रहे अघिआर बी. ऐ.पास हो गए …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.वो मुझसे मिलकर रोयी इतना की उसकी नाक का बुलबुला देख कर मेरी हंसी निकल गयी

Posted On: 12-08-2016

Your work is going to fill a large part of your life, and the only way to be truly satisfied is to do what you believe is great work. And the only way to do great work is to love what you do. If you haven't found it yet, keep looking. Don't settle. As with all matters of the heart, you'll know when you find it.

Posted On: 12-08-2016

A creative man is motivated by the desire to achieve, not by the desire to beat others.

Posted On: 12-08-2016

I can't change the direction of the wind, but I can adjust my sails to always reach my destination.

Posted On: 12-08-2016

We should not give up and we should not allow the problem to defeat us.

Posted On: 12-08-2016

“There is no royal road to anything. One thing at a time, all things in succession. That which grows fast, withers as rapidly. That which grows slowly, endures.”

Posted On: 12-08-2016

Nothing is impossible, the word itself says, 'I'm possible'!

Posted On: 12-08-2016

नेह लगा तो नैहर छूटा , पिया मिले बिछुड़ी सखियाँ रे ! उड़ जाएँ तो लौट न आयें , ज्यों मोती की लडियां रे !! देखा जो ससुराल पहुंचकर , तो दुनिया ही न्यारी थी ! फूलों सा था देश हरा , पर कांटो की फुलवारी थी !!!

सितारों के आगे जहाँ और भी हैं ! अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं !! क़नाअतन कर आलम-ए रंगओ-बू पर ! चमन और भी हैं आशियाँऔर भी हैं !!

Har karz dosti ka ada kaun karega, jub hum hi na rahenge tho dosti kaun karega, Aye khuda, mere dost ko salaamat rakhna, varna mere jeene ki dua kaun karega!

Do pal ki zindagi yuhi beet jayegi, kaali raat ke baad nai subah aayegi. Agar dodton ki yaad satayegi, to kasam se aapki yaad sabse pehle aayegi

Posted On: 11-08-2016

Tum na mano ye haqikat hai. Dosti insan ki zarurat hai. Kisi din aao hamari mehfil me, Jan jaoge zindagi kitni khubsurat hai.