उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है। वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं। कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं
मोहब्बत के खर्चो की बड़ी लंबी कहानी है, कभी फिल्म दिखानी है तो कभी शोपिंग करानी है, मास्टर रोज कहता है कहाँ है फीस के पैसे? उसे समझाऊं मैं कैसे की मुझे छोरी पटानी है!!
तेरी दुनिया में कोई गम ना हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हो, भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो !!
संता एक बार किसी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू देने गया बंता सिंह (मेनेजर): आपकी शादी हो गयी? संता: जी हाँ, एक लड़की से हुई मेनेजर: शादी तो लड़की से ही होती है!! संता: नहीं जी, मेरी बहिन की शादी तो लड़के से हुई है!
मेरे एक “Facebook Friend” ने post किया कि- “काश कि तुम मौत होती, एक दिन ही सही मेरी तो होती ” तो मैंने भी Comment कर दिया कि भाई – “अगर वो मौत होती तो एक दिन सबकी होती” भाई ने तुरन्त ही Unfriend कर दिया… बताइये अब तो Logic भी देना गलत हो गया !!
एक दिन पड़ोस का हरयाणवी छोरा आ के बोल्या- “रे चाचा, अपनी इस्त्री देदे… ” चाचा ने अपनी जनानी की ओर इसारा करया और बोला- “ले जा, वा बैठी.. ” छोरा चुप चाप देखन लाग्या… बोला- “चाचा यो नहीं, कपडे वाली..” चाचा बोल्या- “भले मानस, यो तन्ने बगेर कपड़े दिखे है के ??? ” छोरा गुस्से में चीखा- “रा चाचा बावला ना बन, करंट वाली इस्त्री..” चाचा- “बावले, हाथ ते लगा के देख… जे ना मारे करंट, फेर कहिये…”
मेरी नज़रों को ऐसी खुदाई दे जिधर भी देखूँ मेरा वतन दिखाई दे..... हवा की हो कुछ ऐसी मेहरबानियाँ बोलू जो जय हिन्द तो सारी दुनिया को सुनाई दे...... स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
तुम जलाकर दिये, मुँह छुपाते रहे, चाँद घूँघट घटा का उठाता रहा ! तुम न आए, हमें ही बुलाना पड़ा, मंदिरों में सुबह-शाम जाना पड़ा !! लाख बातें कहीं मूर्तियाँ चुप रहीं, बस तुम्हारे लिए सर झुकाता रहा ! दुख यही है हमें तुम रहे सामने, पर दिया प्यार का, काँपता रह गया !!
लाख मुखड़े मिले और मेला लगा, रूप जिसका जँचा वो अकेला लगा ! एक दिन क्या मिले मन उड़ा ले गए, मुफ़्त में उम्र भर की जलन दे गए !! रोज़ घूँघट न कोई उतारा करे, बात हमसे न कोई दुबारा करे ! मन दुबारा तिबारा पुकारा करे !!!
भारत कोई जमीन का टुकड़ा नहीं है . जीत जगता राष्ट्र पुरुष है अभिनन्दन की भूमि है , अर्पण की भूमि है यहाँ की हर नदी हमारे लिए गंगा है , हर कंकर में शंकर है जियेंगे तो इस देश के लिए और मरेंगे तो इस देश के लिए ..... जय हिन्द जय भारत .
Kuch Manzilo k Mukaam Nahi hote Kuch Rishto k Naam Nahi होते Pata Hote Kuch Savaalo k Jawab Toh Sabh Itne Pareshan nahi Hote
Haadso ke Shehar Mein Haadso Se Darta Hai Mitti Ka Khilona Hai Fanaa Hone Se Darta Hai Mere Dil ke Kone Mein Masoom Sa Bachaa Bado Ki Dekh Ke Ye Duniya Bada Hone Se Darta Hai
जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है
ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी। जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी।।
Please Login or Sign Up to write your book.