Latest Shayari

Posted On: 14-08-2016

शिव काल,शिव कला,शिव मास-अयन है शिव शब्द,शिव अर्थ,शिवहि परमार्थ है शिव कर्म,शिव भाग्य,शिवहि पुरूषार्थ है शिव स्नेह, शिव राग,शिवहि अनुराग है

Posted On: 13-08-2016

एक बार अकबर की जोधा खो गई तो अकबर ने बीरबल से पूछा की हम जोधा को क्यों नहीं ढूंढ पा रहे है तो बीरबल ने कहा महाराज आप मुग़ल है गूगल नहीं !!

Posted On: 13-08-2016

मेरी ज़िंदगी में, सुबह तो नही है पर राह में चमकते तारें हैं बहुत जो मिला दे उनसे, वो राहे नही हैं पर पगडंडियों पे मशालें हैं बहुत!.....

Posted On: 13-08-2016

ना सवाल बनकर मिला करो , ना जवाब बनकर मिला करो ... मेरी जिन्दगी मेरे ख्वाब हैं , मुझे ख्वाब बनकर मिला करो ..

Posted On: 13-08-2016

Koi mushkilon ko dekhke dher ho jata hai, Koi khushiyon ko dekh ke sher ho jata hai, Jo khushiyon aur mushkilon ko karle apni mutthi mein band, Wo duniya ki nazar mein kailash kher ho jata hai.

Posted On: 13-08-2016

मुझे इतना भी मत घुमा ऐ ज़िन्दगी, मैं शहर का शायर हूँ, MRF का टायर नहीं!

Posted On: 13-08-2016

Funny Family Joke – Mummy Papa aur Bachcha Dad – बेटा लस्सी पीयेगा? Kid – नही… Dad – बेटा दूध पीयेगा? Kid – नही… Dad- बेटा जूस पीयेगा? Kid – नही… Dad – “बिल्कुल माँ पर गया है, लगता खून ही पीयेगा !!!” माँ वहीँ बैठी थी, उससे रहा नहीं गया …. Mom – बेटा एपल खाओगे? Kid – नही… Mom – बेटा आम खाओगे? Kid – नही… Mom – बेटा ऑरेंज खाओगे? Kid – नही… Mom – “बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा !!!”

Posted On: 13-08-2016

New Rahul Gandhi aur Kisaan Joke राहुल गांधी को 2 घंटे सुनने के बाद… सब किसानों ने 100-100 रूपये इकट्ठे किये और सोनिया गांधी को देते हुए बोले कि.. मैडम मुआवजा तो आपको भी मिलना चाहिये क्योंकि “फसल” तो आपकी भी खराब हुई है..!

1.खुदा मुझे किसी तूफ़ान से आश्ना कर दे की तेरे बेहर की मौजों में इज़्तराब नहीं तुझे किताब से मुमकिन नहीं फराग की तू किताब- खावण है मगर साहिब -ऐ-किताब नहीं ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.ना अफ़सोस है तुझे साहब ना कोई शर्मिंदगी है गुजर रही है जो गुनाहों में ये कैसी जिंदगी है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.गम-ऐ-हयात परेशान ना कर सकेगा मुझे की आ गया है हुनर मुझको मुस्कुराने का 2.मज़ा देती है उनको जिंदगी की ठोकरें मोहसिन जिनको नाम -ऐ-खुदा लेकर संभल जाने की आदत हो ………………………………………………………………………………………………………………………………………………….. 1.जो यकीन की राह पर चल पड़े उन्हें मंजिलों ने पनाह दी जिन्हे वासस्वासों ने डरा दिया वो कदम कदम पर बहक गए …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.ख्वाबों की ताबीर में जिंदगी उलझा ली इतनी की हकीकत में रहना का सलीका ही हम भूल गए ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.ज़िंदगी तुझसे हर एक साँस पे समझौता करूँ शौक जीने का है मुझको मगर इतना तो नहीं रूह को दर्द मिला दर्द को आँखें ना मिली तुझको महसूस किया है तुझको देखा तो नहीं 2.ज़िंदगी जीते जीते हम मरना सीख गए खड़े थे मौत की राह पर मगर जीना सीख गए अब तो इस ज़िंदगी पे भी तरस आने लगा है जो जीते हुए मरना मरते हुए जाना सीख गए ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.ना गुल ना ये गुलिस्तां हमारा है जिसे पूजते है ना वो फरिश्ता हमारा है चल पड़े है जिस मंजिल की तरफ ना वो मंजिल ना वो रास्ता हमारा है 2.मोम की तरह पिघलती जा रही है जिंदगी क्यों इस तरह हाथ से फिसल रही है जिंदगी हम तुम्हे पाना चाहते है दिल में बसाना चाहते है पर क्यों अनचाहे सदमों से गुजर रही है जिंदगी ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.बहुत पहले से उन कदमो की आहट जान लेते है तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.ज़िंदगी से सभी को मोहब्बत है मगर जिंदगी किसी की मोहब्बत नहीं बनती तमन्ना लेकर जीते है सब लोग मगर हर तमन्ना तक़दीर नहीं बनती ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.काश तक़दीर भी होती जुल्फ की तरह जब जब बिखरती तब तब संवार लेते 2.तेरी ख़ुशी से अगर गम में भी ख़ुशी ना हुई वो जिंदगी तो मोहब्बत की जिंदगी ना हुई ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.हाथ में हाथ उनका यूँ आया जिंदगी मेरे हाथ लग गयी हो जैसे ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.खुदा तो मिलता है इंसान ही नहीं मिलता ये चीज वो है जो देखी कहीं कहीं मैंने ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.आग पानी में लगाने का हुनर सीखा है काम मुश्किल है बहुत हमने मगर सीखा है ये जो चलते नजर आते है मुसलसल हम लोग कुछ तो पानी की तलब है जो सफर सीखा है 2.गुजर ना जाये कहीं उम्र एहतेयातों में जो काम करने है वो दीवाना वार कर डालूँ 3.जिंदगी ख़ाक ना थी ख़ाक उड़ाते गुजरी तुझसे क्या कहते तेरे पास जो आते गुजरी दिन जो गुजरा तो किसी याद में गुजरा शाम आई तो कोई ख्वाब दिखाते गुजरी 4.वही अहल-ऐ-कारवां है वही बे हिसी का आलम ना किसी को मंजिल ना गम -ऐ-शिकस्ता पानी 5.उम्र -ऐ दराज मांग के लाये थे चार दिन दो आरजू में कट गए दो इन्तजार में ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.हमें तो काटनी है शाम-ऐ-गम में जिंदगी अपनी जहाँ वो है वहीँ आई चाँद ले जा चांदनी अपनी 2.बहुत रोया था जब मेरा जन्म हुआ था और हँस रही थी ये दुनिया मगर दोस्तों इक दिन बदला लूंगा हँसता हुआ जाऊंगा और रोयेगी ये दुनिया 3.वक़्त बदल जाता है इंसान बदल जाते है वक़्त वक़्त पे रिश्तो के अंदाज बदल जाते है कभी कह दिया अपना तो कभी कर दिया पराया दिन और रात की तरह जिंदगी के एहसास बदल जाते है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.इत्तेफ़ाक़ जब मिल जाते हो राह में तुम कभी यूँ लगता है करीब से जिंदगी जा रही हो जैसे 2.जिंदगी में जो हम चाहते है वो आसानी से नहीं मिलता लेकिन जिंदगी का सच ये है की हम भी वही चाहते है जो आसान नहीं होता 3.क़ब्र की मिट्टी हाथ में लिए सोच रही हूँ लोग मरते है तो गुरुर कहाँ जाता है …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.मेरी चाहतें तुमसे अलग कब है दिल की बातें तुमसे छुपी कब है तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह फिर जिंदगी को साँसों की जरुरत कब है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.इक कार्ब ऐ वफ़ा मुसलसल मुझे सोने नहीं देता दिल सबर का आदि कभी रोने नहीं देता मैं उसका हूँ ये राज तो वो जान गया है वो किसका है एहसास ये होने नहीं देता ………………………………………………………………………………………………………………………………………………….. 1.जिंदगी जब किसी दो राहें पर लाती है एक अजीब सी कसमकश में पड़ जाती है चुनते है हम किसी एक राह को फिर क्यों राह बहुत याद आती है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.पल पल सुनहरे फूल खिले कभी ना हो काँटों का सामना जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे हर पल हमारी यही शुभकामना 2.दिल के लिए दर्द भी रोज नया चाहिए जिंदगी तू ही बता कैसे जीना चाहिए मानो मेरी काज़मी तुम हो भले आदमी फिर वही आवारगी कुछ तो हया चाहिए ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.हाथ में उसके कलम का आना अच्छा लगता है उसको भी स्कूल को जाना अच्छा लगता है बड़ा कर दिया गर्दिश ने वक़्त से पहले वरना सर पे किसको बोझ उठाना अच्छा लगता है 2.नाराज होना आपसे गलती कहलाएगी आपकी रुस्वाई से साँसे थम जाएगी हँसते रहना हमेशा आपकी हँसी से हमारी जिंदगी संवर जाएगी 3.जिंदगी जीते जीते हम मरना सीख गए मौत की राह पे खड़े है पर कम्बक्त जीना सीख गए अब तो इस जिंदगी पे भी तरस आने लगा है जो जीते हुए मरना और मरते हुए जीना सीख गए

Hansne ke baad kyu rulati hai duniya, Jaane ke baad kyu bhulati hai duniya, Zindagi me kya kuch kasar baaki thi, Jo marne ke baad bhi jalati hai duniya..3 Gulab to toot kar bikhar jaata hai, Par khusbu hawa me barkarar rehti hai, Jaane wale to chod ke chale jaate hain, Par ehsaas to dilon me barkarar rehte ha1in… Gehri thi raat lekin hum khoye nahi, Dard bahot tha dil mein par hum roye nahi, Koi nahi humara jo puche humse, Jag rahe ho kisi ke liye ya soye hi nahi..4 Aapki yaadon ke sahare jee lete hain, Aapse milne ki khwaish liye jee lete hain, Jeene ko to jee sakte hain tere bagair hum, Mile agar aap to mar bhi sakte hain… Mera har lamha chura liya aapne, Aankhon ko ek chand dikha diya aapne, Hamein zindagi di kisi aur ne, Par pyaar itna dekar jeena sikha diya aapne… Haan mera har lamha chura liya aapne, Aap ho ki koi chand dikha diya aapne, Hamein Zindagi di kisi or ne, Par pyaar itna deke jeena sikha diya aapne… Mohabbat Har Insaan Ko Aazmati Hai, Kisi Se Rooth Jaati Hai Par Kisi Pe Muskurati Hai, Mohabbat Khel Hi Aisa Hai, Kisi Ka kuch nahi Jaata Kisi Ka Sab Kuch Chala Jaata Hai…

1.यादों में हम रहें ये एहसास रखना नज़रो से दूर सही दिल के पास रखना ये नहीं कहते की साथ रहो दूर सही पर याद रखना4 2.हर एक से अच्छी बात करना फितरत है हमारी हर एक ख़ुशी रहे यह हसरत है हमारी कोई हमको याद करे या न करे हर एक को याद करना आदत है हमारी 3.सहमी सी निगाओं में ख़्वाब हम जगा देंगे सूनी सी राहो पे फूल हम खिला देंगे हमारे संग मुस्कुरा के तो देखिये हम आपके हर गम भुला देंगे 4.गम में हसने वालों को कभी रुलाया नहीं जाता लेहरो से पानी को हटाया नहीं जाता होने वाले हो जाते है खुदी दिल से अपने किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता 5.दुनिया का हर शक पला नहीं जाता कांच के खिलोनो को उछाला नहीं जाता मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान क्यों की हर काम तक़्दीरो पर टाला नहीं जाता 6.हर राही को मन चाहा मुकाम नहीं मिलता जिसको जी भर प्यार कर सके वो इंसान नहीं मिलता आसमा के सितारों की तरह हमारे अरमान भी बिखरते रहते है जो अपने दिल में हमें जगह दे सके वो मेहरबान नहीं मिलता 7.भगवान ने इंसान को क्या से क्या बना दिया किसी को कवि तो किसी को कातिल बना दिया दो फूलों का वजन नहीं उठा सकती थी मुमताज शाहजहाँ ने उसके लिए ताजमहल बना दिया 8.कुछ सितारों की चमक नहीं जाती कुछ यादों की खनक नहीं जाती कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता की दूर रह के भी उनकी महक नहीं जाती 9.वो खुद को फूल और हम को पत्थर कह कर मुस्कुराया करते है उनको क्या खबर पत्थर तो पत्थर रहते है फूल ही मुरझाया करते है 10.चेहरे की हसी से हर गम छुपाओ बहुत कुछ बोलो पर कुछ न बताओ खुद न रूठो कभी पर सबको मनाओ ये राज है जिंदगी का बस जीते चले जाओ 11.एक दिन सागर ने नदी से पूछा कब तक मिलती रहोगी मुझ खारे जल से नदी ने हस कर कहा जब तक तुझ में मिठास न आ जाये तब तक3 12.फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी मुस्कुरा के गम भूलना जिंदगी जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ हार कर खुशियां मानना भी जिंदगी 13.सभी नग्मे साज़ में गाये नहीं जाते सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते 14.यादें होती है सताने के लिए कोई रूठता है मान जाने के लिए रिश्ते बनाना कोई मुश्किल तो नहीं जान भी चली जाती है निभाने के लिए 15.सभी को सब कुछ नहीं मिलता नदी के हर लहर को साहिल नहीं मिलता ये दिल वालों की दुनिया है दोस्त किसी से दिल नहीं मिलता तो कोई दिल से नहीं मिलता 16.तक़दीर के खेल से कभी मायूस नहीं होते ज़िंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते हाथो की लकीर पर विश्वास मत करना तक़दीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते

Posted On: 13-08-2016

Girl: Which computer do u have? Boy: I have a computer with intel core i7 processor at 3.3 ghz, windows 7, 64 bit, 8gb ram & nvidia gtx 560 graphics card. Boy: which computer do YOU have??? Girl: A PINK ONE !! What to say now. :P ……………………………………………………………………………………………….. Wife: Dear, this computer is not working as per my command. Husband: Exactly darling! its a computer, not a Husband..!! ……………………………………………………………………………………………….. Dear Computer User, I Do Appreciate Your Kind Attitude Towards The Keys 0f Keyboard, But 0ne question… Why Do You Press All Keys Softly n Hit Me With All Your Power? Yours sincerely, ‘ENTER’ Key! ……………………………………………………………………………………………….. Dil agar CPU hota to aapki sabhi yadon ko SAVE Kar sakte, Dimag mein agar PRINTER hota to khayallo ka PRINT OUT nikal lete, Dhadkan mein agar PEN DRIVE hoti to zindagi ka BACKUP lete, Mann mein jo BLUETOOTH hota to baton ko TRANSFER kar lete, Ankhon mein jo WEBCAM hota to tasvir ko RECEIVE kar lete, Kash Zindagi bhi ek COMPUTER hoti to use bhi RESTART ker lete, Kaaash aisa hota? ……………………………………………………………………………………………….. Teacher Gave Him Punishment To Write 5000 Times “I Will Not Throw Paper Airplanes In Class…” And Submit It Tomorrow…. Next Day, He Submitted The Paper Written #Include Void Main( ) { Clrscr( );Int N; For( N=1 ; N<=5000 ; N++ ) Printf(“I Will Not Throw Paper Airplanes In Class”); Getch( ); } Be A Programmer… Think Differently ……………………………………………………………………………………………….. Girl setting password with Boy-Friend sitting beside her She types “BRAIN” as password Boy-Friend fell off his chair Laughing Bcoz Laptop replied: TOO SMALL ……………………………………………………………………………………………….. GODS are also I.T. Engineers BRAHMA System installer VISNU System supporter SHIV System Programmer NAARAD Data transfer YAM Deleter MENKA Virus! ……………………………………………………………………………………………….. Google maybe the most powerful search engine but, it can’t search . . . . the chappals u lost at the temple :D ……………………………………………………………………………………………….. Hansi ko INBOX Anso ko OUTBOX Gusay ko HOLD Muskan ko SENT Help ko OK Dil ko VIBRAT kro Phr dekho zindgi ki RING TONE kesi pyari mehsos hogi. ……………………………………………………………………………………………….. Sir: Wo Teen Words Batao Jo Subse Jyada Bole Jate Hain ? STUDENT: Mujhe Nahi Pata…. Sir: Shaabash Beta, Baith Jao..! ……………………………………………………………………………………………….. Q: Wat did d CPU say to d input devices? A: You fill up my senses… ……………………………………………………………………………………………….. Fuming Wife: Wats my value in the family?? Techie Husband: An Unknown Virus..!! ……………………………………………………………………………………………….. Q. How do u keep a programmer in d shower al day? A. Give him a bottle of shampoo which says Lather, rinse, repeat. ………………………………………………………………………………………………. Q. Whr’s an astronaut’s favourite place on the computer? * * * * * A. The spacebar! ………………………………………………………………………………………………. U hav a compute addiction wen u kiss ur girlfriend’s homepage. Ur dog has its own website. And even ur night dreams r in HTML..! ………………………………………………………………………………………………. A good friend is like a computer; me ‘enter’ ur life, ‘save’ u in my heart, ‘format’ ur problems, ‘shift’ u 2 opportunities & never ‘delete’ u from my memory! ………………………………………………………………………………………………. If your cursor finds a menu item followed by a dash, And the double-clicking icon puts your window in the trash, And your data is corrupted cause the index doesn”t hash, Then your situation”s hopeless and your system”s gonna crash! ………………………………………………………………………………………………. All of a sudden, she’s typing in a different font. She starts ending each sentence with only 1 exclamation mark instead of the usual 3!!! She tells you that she’s been working a lot. And…. During an intimate moment in a chat room, she reveals herself to be GRANDMA!! ………………………………………………………………………………………………. Once upon a time, there was a software engineer who used to develop programs on his Pentium machine, sitting under a tree on the banks of a river. He used to earn his bread by selling those programs in the Sunday market. One day, while he was working, his machine tumbled off the table and fell in the river. Encouraged by the Panchatantra story of his childhood (The woodcutter and the Axe), he started praying to the River Goddess. The River Goddess wanted to test him and so appeared only after one month of rigorous prayers. The engineer told her that he had lost his computer in the river. ……………………………………………………………………………………………… Customer: Hi, this is Celine. I can’t get my diskette out. Tech support: Have you tried pushing the Button? Customer: Yes, sure, it’s really stuck. Tech support: That doesn’t sound good, I’ll make a note. Customer: No, wait a minute, I hadn’t inserted it yet, It’s still on my desk. Sorry…. ……………………………………………………………………………………………… There was once a young man who, in his youth, professed his desire become a great writer. When asked to define great he said, “I want to write stuff that the whole world will read, stuff that people will react to on a truly emotional level, stuff that will make them scream, cry, howl in pain and anger”. We are happy to report that the young man achieved his lofty goal. He now works for Microsoft, writing error messages. …………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

1.तेरी दुनिया में कोई गम ना हो ख़ुशी कभी कम ना हो भगवान तुमको ऐसी आइटम दे जो दबंग की मुन्नी से कम ना हो 2.मोहब्बत करली तुमसे बहुत सोचने के बाद अब किसी को देखना नहीं तुम्हे देखने के बाद दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद खुदा माफ़ करे इतना झूठ बोलने के बाद 3.कसम से हर एक लड़की भुला दूंगा सब ही की तस्वीरें जला दूंगा एक तुम ही रहोगी इस दिल में बैलेंस डलवा दो बहुत दुआ दूंगा 4.तेरी हसरत दुआ बन कर रह जाएगी तेरी किस्मत जुवा बनके रह जाएगी जिस पे तू ट्राई मारता है वो एक दिन तेरे बच्चो की बुआ बन कर जाएगी 5.प्यार करने की अपनी एक रीत है प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर क्यों की डर के आगे जीत है 6.ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए पर उससे ना बोलिए जो आपसे तगड़ा होए 7.सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन तेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन 8.आज तुमपे आंशुओं की बरसात होगी फिर वही कड़कड़ाती काली रात होगी एस मेस ना कर के तूने दिल दुखाया है मेरा जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी 9.लोंग है मंजिल फार है किनारा फिर क्यों नहीं आया टुडे एस मेस तुम्हारा फॉरगेट गए नंबर और नाम हमारा या फिर यु फाउंड सम वन हमसे भी प्यारा ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी अकेले हो गए थे मुन्नी के बिना ये अच्छा हुआ कम्ब्खत शीला टाइम पे जवान हो गयी 2.जो देते है गर्ल को तोफहे वही लगाते है उनकी शादी में सोफे जो जाते है उनके पीछे वो आते है कारो के नीचे जो कहते है उनको जानू वही बनते है उनके बच्चो के मामू 3.वो मुझे कह के चली गयी गो टू हेल वो मुझे कह के चली गयी गो टू हेल और मैं दिल पे हाथ रख के कहता रहा आल इज़ वैल आल इज़ वैल 4.इस दुनिया में लाखो लोग रहते है कोई हँसता है तो कोई रोता है पर दुनिया में सुखी वही होता है जो शाम को 2 पैग लगा के सोता है 5.अपने दर्द को छुपाना सीख लिया हर बात पर मुस्कुराना सीख लिया बस ये दो लाइन बोलकर सुन्दर लड़कियों को पटाना सीख लिया 6.शायरी ना कर के तोड़ दिया दिल मेरा अब मोबाइल दफना देना कफ़न ना मिले तो अपना रुमाल उड़ा देना कोई पूछे रोग क्या था तो नजरें झुका के अपनी कंजूसी बता देना 7.आप मन ही मन उन्हें चाहते रह गए उन्हें पटाने के प्लान बनाते रह गए पटाकर कोई और ले गया उन्हें और आप उनकी शादी के टैंट से कुत्ते भगाते रह गए 8.डॉव से नहाकर क्या करना है 2016 में तो सभी को मारना है 1 साल ख़ुशी से जी लो यारो अगले जन्म में फिर जॉनसन बेबी से शुरू करना है 9.वो तुम्हे दूर से देख कर अपना दुपट्टा संभाल लेती है मैं हैरान हु इस बात से की वो इतनी दूर से तुम्हारा कमीनापन कैसे पहचान लेती है 10.आरज़ू में तेरे दीवाने हो गए तुझे दोस्त बनाते बनाते और बेगाने हो गए कर दे अब एक एस मेस इस नाचीज़ को तेरे बकवास एस मेस पढ़े ज़माने हो गए 11.मौसम ये हसीन कहता है प्यार करले दिल दीवाना कहता है इकरार करले चाहत कहती है इजहार करले पर मम्मी कहती है पहले ग्रेजुएशन तो पास करले 12.दिल दिया था जिसको दीवानी समझ कर खा गयी वो ब्रियानी समझ कर एक कतरा भी ना छोड़ा खून का पी गयी उसको भी निम्बू पानी समझ कर 13.की रूठी है ऐसे वो हमसे जैसे हम सच में उन्हें मना लेंगे इतना वक़्त कौन बेकार करे इतने में तो हम दूसरी पटा लेंगे 14.ज़िंदगी अपनी मस्ती में जिया कर इश्क बहुत बुरी चीज है ना किया कर तू अपना पूरा ध्यान करियर पे मोड़ दे इश्क और अपनी गर्लफ्रेंड मेरे लिए छोड़ दे 15.ऐ दोस्त तेरी दोस्ती के लिए दुनिया छोड़ देंगे हम तेरी तरफ आये हर तूफ़ान को मोड़ देंगे लेकिन तूने जो साथ छोड़ा कसम से तेरी हड्डिया तोड़ देंगे 16.मैं चंद्रमुखी तू सूरजमुखी मैं तुझसे दुखी तू मुझसे दुखी एक काम कर दे बिल्डिंग से कूदकर मरजा तू भी सुखी मैं भी सुखी ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1. तरस गए हम तेरे लबों से कुछ सुनने के लिए प्यार की बात ना सही कोई बकवास कर लिया करो ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.बारिश हुई भीग गए हम बारिश हुई भीग गए हम रजनीकांत ने फूँक मारी और फिर क्या सुख गए हम …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.बेवफा तुम हो तो वफादार हम भी नहीं बेशरम तुम हो तो शर्मसार हम भी नहीं प्यार के इस मोड़ पर कहते हो की शादीशुदा हो तो क्या हुआ डार्लिंग कुंवारे हम भी नहीं ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा जब तुम पर पड़ेंगे अंडे और टमाटर तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.ना जाने कब कोई तारा टूट जाये ना जाने कब कोई आंसू आँख से छूट जाये कुछ पल हमारे साथ भी हँस लो ना जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाये 2.हम आज भी दिल का आशियाना सजाने से डरते है बागों में फूल खिलाने से डरते है हमारी एक पसंद से टूट जायेंगे हजारो दिल तभी तो हम आज भी गर्लफ्रेंड बनाने से डरते है1 …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.सोचा था हर मोड़ पर तुम्हारा इंतजार करेंगे सोचा था हर मोड़ पर तुम्हारा इंतजार करेंगे मगर कम्बखत साली सड़क ही सीधी निकली ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.धड़कन दिल की रुक जाती है सांसे अक्सर थम जाती है बहुत बुरी हालत होती है यारों जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हूँ तेरे प्यार में जी तो क्या मर भी सकता हूँ फिर भी तू नहीं मिली तो कोई मुझे गम नहीं ये फार्मूला किसी दूसरी पे सेट कर सकता हूँ1 ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.मोहब्बत करली तुमसे बहुत सोचने के बाद अब किसी को देखना नहीं तुम्हे देखने के बाद दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद खुदा माफ़ करना इतना झूठ बोलने के बाद …………………………………………………………………………………………………………………………………………………….1.तेरी याद में हमने कलम उठायी लिया पेपर और तस्वीर आपकी बनायीं सोचा था की उसको दिल से लगाकर रखेंगे मगर वो तो बच्चो को डराने के काम आई ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.उम्मीदों की मंजिल टूट गयी आँखों से अश्को की धारा बह गयी अरे तुम्हारी भी क्या इज्जत रह गयी जब क्लास में लड़की भैया कह गयी 2.वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते है वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते है ये तो उनके बच्चे ही कमीने है जो हमें मामा मामा बुलाते है ………………………………………………………………………………………………………………………………………………….. 1.ख्याल तो किसी आहट की आस रहती है निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है तेरे बिन कोई कमी तो नहीं है दोस्त बस गली वाली जमदार्नी उदास रहती है 2.इश्क के ख्याल बहुत है इश्क के चर्चे बहुत है सोचते है हम भी कर ले इश्क पर सुनते है इश्क में खर्चे बहुत है 3.आज तुम पर आसूओ की बरसात होगी फिर वही कड़कती काली रात होगी याद ना कर के तुमने दिल दुखाया है मेरा जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.धोखा मिला है जब प्यार में जिंदगी में उदासी छा गयी सच्चा था छोड़ दे इस राह को कम्बखत मोहल्ले में दूसरी आ गयी ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.शायद मेरे प्यार को टेस्ट करना भूल गयी तुम दिल से ऐसा कट किया की पेस्ट करना भूल गयी तुम 2.अगर मंजिल को पाना है तो हौसला साथ रखना अगर मंजिल को पाना है तो ऐतबार साथ रखना अगर हमेशा मुस्कुराना है तो दांत साफ रखना 3.महफ़िल में हमारे जूते खो गए तो हम घर कैसे जायेंगे महफ़िल में हमारे जूते खो गए तो हम घर कैसे जायेंगे किसी ने कहा आप शायरी तो शुरू कीजिये इतने मिलेंगे की आप गिन नहीं पाएंगे 4.आँखों में नमी थी और विटामिन की कमी थी आँखों में नमी थी और विटामिन की कमी थी जिससे रात भर चैटिंग की वो गर्लफ्रेंड की मम्मी थी ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.जवानी के दिन चमकीले हो गए और हुस्न के तेवर नुकीले हो गए हम इजहार करने में थोड़े ढीले हो गए है और उनके हाथ पीले हो गए ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.कभी तुम गौर से देखो आइना कभी तुम गौर से देखो आइना खुद ही हँसकर कहोगे मेड इन चाइना मेड इन चाइना 2.आशिक पागल हो जाते है प्यार में बाकि कसर पूरी ही जाती इंतजार में मगर ये फौजी दिलरुबा नहीं समझती गोलगप्पे खाती फिरती है बाजार में 3.खुदा करे किसी को जुदाई ना मिले खुदा करे किसी को जुदाई ना मिले और जो ग्रुप में मैसेज ना करे उसे ठण्ड में रजाई ना मिले ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………1.ना मुझे किसी का दिल चाहिए ना मुझे ज़माने से कोई आस है जो अपनी गर्लफ्रेंड की पप्पी दिलवा दे बस ऐसे दोस्त की तलाश है …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.वो इश्क की राहों में क्या कमाल करती है वो इश्क की राहों में क्या कमाल करती है लिखती है आई लव यू और सैंड तो आल करती है 2.दिल टूटा है मेरा पर अश्क़ नहीं उसका एहसास है पर वो पास नहीं जुदाई का दर्द जरूर है हमको लेकिन इतना भी ख़ास नहीं ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.समंदर से कह दो अपनी मौजें संभाल के रखे जिंदगी में तूफ़ान लाने के लिए ससुराल वाले ही काफी है 2.चुप हो किस वजह से हमें मालूम नहीं है मगर दिल डूब सा जाता है जब तुम बकवास नहीं करते ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते है बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते है खुद तो मैसेज करते नहीं है मुफ्त के मैसेज पढ़ने के कितने शौक़ीन होते है 2.मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा ऐ दोस्त मेरे दोस्त को सलामत रखना वरना मेरी शादी पे लुंगी डांस कौन करेगा ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.सीता जी वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है सीता जी वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है घर में तीन तीन सास हो तो जंगल ही ठीक है 2.आशिक़ी का हो बुरा हाल इसने बिगाड़े सारे काम हम तो ऐ.बी.में रहे अघिआर बी. ऐ.पास हो गए …………………………………………………………………………………………………………………………………………………… 1.वो मुझसे मिलकर रोयी इतना की उसकी नाक का बुलबुला देख कर मेरी हंसी निकल गयी

1.माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ2 2.खुदा की रहमत है हम पर जो उनका प्यार मिला जन्नत से हसीन कई यादो का उपहार मिला क्यों करे हम उस खुदा से अब कोई शिकवा कोई गिला जिसने हमको माँ का प्यार दिलाया जिसको पाकर मैं और तू खिला 3.क्यों भूल जाते है हम उस माँ को वक़्त के साथ साथ नहीं रहता हमको उनका कोई ख्याल क्या होता होगा उस माँ के दिल का हाल जिसने हमारे लिए भुला दिया अपना हर एक ख्वाब 4.क्यों ख्याल नहीं रहता हमको उनका वो तो बस हर पल हमारी याद करती है जब भी जाती है किसी मंदिर या मस्जिद में सबसे पहले हमारी सलामती की दुआ करती है 5.क्या वजूद होगा हमारा जो हम उनको भूल जाये फिर कभी तन्हाई में हम खुद को ही तड़पाये रोये हम बेहिसाब कोई आंसू पौंछने ना आये खुद को युही कोसते रहे और बस पछताए 6.मेरी गलतियों को माफ़ कर देती है बहुत गुस्से में होती है तो भी प्यार देती है होठों पे उसके हमेशा दुआ होती है ऐसी सिर्फ़ और सिर्फ माँ होती है 7.माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है दुनिया की मोहब्बत फिजूल है माँ की हर दुआ कबूल है माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है 8.मुझे चाँद कहती थी माँ सदा चूमती रहती थी माँ मैं खुश रहूँ इसलिए सारे दुःख सहती थी माँ होती थी सर्दी बहुत मगर मेरे कपडे धोती थी माँ 9.माँ की ममता कौन भुलाये कौन भुला सकता है वो प्यार किस तरह बताऊ कैसे जी रहे है हम तू तो बैठी परदेश में गले तुझे कैसे लगाऊँ लेकिन भेज रहा है प्यार इस एस मेस में तेरा बेटा मेरी प्यारी माँ 10.लोग कहते है दुःख बुरा होता है जब आता है तो रुलाता है मगर हम कहते है की दुःख अच्छा होता है जब भी आता है तो कुछ ना कुछ सीखा जाता है1 11.आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन पर कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो 12.माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा 13.अपने बच्चों को मुस्कुराता देख मुस्कुराती है माँ दर्द हो मुझे कोई तो अश्क़ आँखों से बरसाती है माँ 14.माँ तो माँ होती है बच्चों में इसकी जान होती है चार दीवारी मकान को घर बना कर सजाती है माँ 15.थाम कर ऊँगली मेरी मुझ को हर कदम पर चलना सिखाया आज भी गिरता हु कहीं तो सबसे पहले उठाती है माँ1 16.माँ की गोद में सर रख लू तो एक सकून सा मिलता है खुद परेशान हो तो सबसे हाल – ऐ -दिल अपना छुपाती है माँ

1.महफ़िल – ऐ -इश्क सजाओ तो कोई बात बने दौलत-ऐ -इश्क लुटाओ तो कोई बात बने जाम हाथों से नहीं है पीना मुझको कभी आँखों से पिलाओ तो कोई बात बने 2.मैं तलख़िये हयात से घबरा के पी गया गम की सियाह रात से घबरा के पी गया इतनी दक़ीक़ से कोई कैसे समझ सके यज़्दें के वाक़ियात से घबरा के पी गया 3.काश हमें भी कोई समझाने वाला होता तो आज हम इतने नासमझ ना होते काश कोई इश्क का जाम पिलाने वाला होता तो आज हम भी शराब के दीवाने ना होते 4.सब कहते है बुरी है ये शराब मैंने भी माना की ये शराब नशा छडाती है फिर पूछते है सब मुझसे की क्यों पीता हूँ मैं तो क्या बताऊ यारों ये शराब ही है जो उनका गम भुलाती है 5.लफ़्ज़ों के फ़साने ढूंढते है हम लोग लम्हों में ज़माने ढूंढते है हम लोग तू जहर ही दे शराब कह कर साकी पीने के बहाने ढूंढते है हम लोग 6.महकता हुआ जिस्म तेरा गुलाब जैसा है नींद के सफर में तू ख्वाब जैसा है दो घूँट पी ले दे आँखों की मस्तियाँ नशा तेरी आँखों का शराब के जाम जैसा है 7.हर किसी बात का जवाब नहीं होता हर जाम इश्क में ख़राब नहीं होता यूँ तो झूम लेते है नशे में रहने वाले मगर हर नशे का नाम शराब नहीं होता 8.गम इस कदर भरे है की मैं घबरा के पी गया इस दिल की बेबसी पर तरस खा के पी गया ठुकरा रहा था मुझको बड़ी देर से जहान मैं आज सब जहान को ठुकरा के पी गया 9.तोफहे में मत गुलाब लेकर आना मेरी कब्र पर मत चिराग लेकर आना बहुत प्यासा हूँ बरसो से मैं जब भी आना शराब लेकर आना 10.नशा मोहब्बत का हो या शराब का होश दोनों में खो जाते है फर्क सिर्फ इतना है की शराब सुला देती है और मोहब्बत रुला देती है 11.बड़ी गौर से देख रहा हु इस मैखाने को इसने वक़्त ही नहीं दिया सर झुकाने को मुझे मरने से डर नही लगता ऐ उम्र बस शर्म सी आ रही है उसके पास जाने को 12.मैखाने सजे थे जाम का था दौर जाम में क्या था ये किसने किया था गौर जाम में गम था मेरे अरमानो का और सब कह रहे थे एक और एक और 13.तेरी याद ने हमें जीने ना दिया चैन से हमको अब मरने ना दिया हम पीते है तेरी याद में जालिम पर इस दुनिया ने हमें पीने ना दिया 14.कभी यारो की महफ़िल में बैठ के हम भी पीया करते थे कभी यारो के यार बन के हम भी जिया करते थे ज़िंदगी ने की बेवफाई वरना हम भी जिंदगी से प्यार किया करते थे 15.हम लाख अच्छे सही लोग ख़राब कहते है बिगड़ा हुआ वो हमको नवाब कहते है हम तो ऐसे ही बदनाम हो गए है की पानी भी पीये तो लोग शराब कहते है 16.पानी से प्यास नहीं बुझी तो मैखाने की तरफ चल निकला सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से पर खुदा भी तेरा आशिक़ निकला …………………………………………………………………………………………………………………………………………………. 1.शराब शरीर को ख़त्म करती है शराब समझ को ख़त्म करती है और आज इस शराब को ख़त्म करते है एक बोतल तुम ख़त्म करो एक बोतल हम ख़त्म करते है2 2.मैं तोड़ लेता अगर गुलाब होती मैं जवाब बनता अगर सवाल होती सब जानते है मैं नशा नहीं करता पर पी लेता अगर शराब होती 3.हो चुकी मुलाकात अभी सलाम बाकी है तुम्हारे नाम की दो घूँट शराब बाकी है तुमको मुबारक हो खुशियों का शामियाना मेरे नसीब में अभी दो गज ज़मीन बाकी है 4.नशा हम करते है इल्जाम शराब को दिया जाता है मगर इल्जाम शराब का नहीं उनका है जिनका चेहरा हमें हर जाम में नजर आता है 5.खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी प्यार की मोहताज़ है मेरी जिंदगी हंस लेता हूँ लोगो को दिखाने के लिए वरना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी 6.कभी आंसू कभी ख़ुशी देखी हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी उनकी नाराजगी को हम क्या समझे हमने खुद अपनी तक़दीर की बेबसी देखी 7.एक जहान माँगा था जिसमे बहुत सारा प्यारा मिले मगर दे दिया मैख़ाना जहा बहुत सारी शराब थी एक कन्धा माँगा था जिसका मुझे सहारा मिले मगर दे दी जिंदगी जहाँ दुनिया भर की तन्हाई थी 8.पी है शराब हर गली की दुकान से दोस्ती सी हो गयी है शराब के जाम से गुजरे है हम कुछ ऐसे मुकाम से की आँखें भर आती है मोहब्बत के नाम से 9.तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो दिल की धड़कन में आग लगाती हो होठों से लगाकर पी जाऊँ तुम्हे सर से पांव तक शराब जैसी हो 10.तेरी आँखों से यूँ तो सागर भी पिए है मैंने तुझे क्या खबर जुदाई के दिन कैसे जिए है मैंने 11.गम तुम लाते हो जिंदगी में हमारे वो ज़ख्म को आने ही नहीं देती ख़ुशी को तो एक पल में बिखेर देते हो तुम हमारी वो तो ख़ुशी को जाने ही नहीं देती होश में ला ला कर तुम होश उड़ाती हो हमारे वो शराब तो होश में आने ही नहीं देती 12.जाम पीकर अपने गम को कहाँ कम किया हमने हर वक़्त तेरी यादो में इन आँखों को नम किया हमने चाहा था तुझे बुलाना पर याद ही किया हमने और जिंदगीके बाद भी कब्र से हाथ निकाल कर तेरा ही इंतजार किया हमने 13.शाम थी वो कातिल जो उसकी याद ले आई थे हम तनहा हमें मैखाने ले आई साकी ने तो और भी जुल्म ढाया हम पर की छलक गया पैमाना ऐसी आँखों से पिलाई 14.तेरी आँखों के ये जो प्याले है मेरी अँधेरी रातो के उजाले है पीता हूँ जाम पे जाम तेरे नाम का हम तो शराबी बे -शराब वाले है 15.रोक दो मेरे जनाजे को ज़ालिमों मुझ में जान आ गयी है पीछे मुड के देखो कमीनो दारू की दुकान आ गयी है 16.एक जाम उल्फत के नाम एक जाम मोहब्बत के नाम एक जाम वफ़ा के नाम पूरी बोतल बेवफा के नाम और पूरा ठेका दोस्तों के नाम …………………