Latest Shayari

jit ke liye, junoon hi kafi hai.

जिन्दगी का मतलब मैंने मोहब्बत में पा लिया। जिसका भी गम हुआ उसको अपना लिया, तू रोकर भी गम को हल्का ना कर सकी और मै हसी के आड़ में हर गम को छुपा लिया।

Posted On: 14-03-2021

देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति एवं परंपराओं में हिन्दू महीने चैत के स्वागत पर्व "फूलदेई" की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें । #फूलदेई #उत्तराखंड

h

Posted On: 14-03-2021

He is hope ...🙏💐 He is eternal..🙏💐 Har Har Mahadev... Rishikesh Uttarakhand

Posted On: 14-03-2021

सत्ता में बैठे शराब तस्कर परेशान है कि विपक्ष द्वारा सड़क से लेकर सदन तक उनकी पोल-पट्टी क्यों खोली जा रही है? #नीतिश कुमार होश में आओ#

Posted On: 14-03-2021

#नयी_हवा_है_नयी_सपा_है #बड़ों_का_हाथ_युवा_का_साथ

आशु आ जाते है रोने से पहले । ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले। लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है, काश कोई रोक लेता यह गुनाह होने से पहले।

Posted On: 13-03-2021

🔱🙏 हर हर महादेव 🙏🔱 सत्यम् शिवम् सुन्दरम् देवी सुरेश्वरी ! भगवती गंगे ! !! #Himalayas #Uttrakhand

Posted On: 13-03-2021

मदारी अनपढ़ होता है, फिर भी पढ़े लिखें लोगों को खेल दिखा कर तालिया बजवा लेंता है... और अंत मे झोला भर कर निकल जाता है.. 😂🙈🤦

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में 12 मार्च 1930 को संपूर्ण स्वाधीनता के लिए 'सविनय अवज्ञा' के नाम से एक आंदोलन की शुरुआत हुई थी। उस आंदोलन के पुनर्स्मरण हेतु आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में साबरमती आश्रम से 'पदयात्रा' प्रारंभ हुई है। मेरा सौभाग्य है कि आज मैं भारत माता के महान सपूतों को .विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए 'आजादी का अमृत महोत्सव' से संबंधित कार्यक्रम के साथ जुड़ रहा हूं। यह महोत्सव युवा पीढ़ी को स्वाधीनता आंदोलन का स्मरण कराते हुए उन्हें चुनौतियों से जूझने के लिए नई प्रेरणा व ऊर्जा प्रदान करेगा।

नाम उन्हीं का होता है जो "बस्ती' से निकलकर "हस्ती' बन जाते हैं!💯💯 ..

"यह धरा कितनी बड़ी है ,एक तुम क्या एक मैं क्या ? दृष्टि का विस्तार है यह ,अश्रु जो गिरने चला है , राम से सीता अलग हैं ,कृष्ण से राधा अलग हैं , नियति का हर न्याय सच्चा ,हर कलेवर में कला है..!"

“शहर जाकर तुझे बस रात की शोखी हुई हासिल, मैं अपने गाँव की इक शाम तेरे नाम करता हूँ...!”❤️

"ये मेरे हाथ में जो फूल का गुलदस्ता है, ये मेरे पाँव के काँटों पे बहुत हँसता है..!" 🌹🌹