सिकंदर हालात के आगे नहीं झुकता, तारा टूट भी जाए जमीन पर नहीं गिरता अरे गिरते है हजारो दरिया समुंदर मे पर कभी कोई समुंदर किसी दरिया मे नहीं गिरता
उन जख्मो को भरने में बक्त लगता है , जिनमे शामिल हो अपनों की मेहरवानिया !
बस यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने ! की इलज़ाम भले ही झूठे हो पर लगाये तो तुमने है !
वर्ना यूँ ही राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता... ... गुलाब मुहब्बत का पैगाम नहीं होता, चाँद चांदनी का प्यार सरे आम नहीं होता, प्यार होता है मन की निर्मल भावनाओं से, वर्ना यूँ ही राधा-कृष्...
शिव काल,शिव कला,शिव मास-अयन है शिव शब्द,शिव अर्थ,शिवहि परमार्थ है शिव कर्म,शिव भाग्य,शिवहि पुरूषार्थ है शिव स्नेह, शिव राग,शिवहि अनुराग है
घुंघट उठाकर देखा सृष्टि यूहीं खोलकर किताब ज्ञान हुआ, पन्ने पलट-पलटकर हौले-हौले विद्वान हुआ...
"एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।"
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये। बड़ी हो तो माँ-बाप से बचाने वाली. छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..॥ बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली, छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली..॥
हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है एक दिन साल में आज के दिन जहाँ भी रहूँ चले आना वहाँ हर हाल में।
उनका भरोसा मत करो, जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ । भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ.
मुहब्बत तो भगवान कृष्णा की भी अधूरी ही थी, खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं.
जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें, अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं! बुरे लोग तजुर्बा.
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने जब माँगा उससे ज़िन्दगी का हिसाब, ख़ुदा, खुद मुस्कुरा के बोला, जाने दो, ‘मोहब्बत’ की है इसने.
जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया, खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया.
Please Login or Sign Up to write your book.