Beautiful Shayari

तन्हाई में भी वक्त बर्बाद किया करते है । हर दिन हर वक्त आपको याद किया करते है । ये हम नहीं घरवाले कहते है कि निंद में भी तुम्हारा नाम लिया करते है ।

Posted On: 01-11-2021

चिंता नाही किजिए जब कोई अनहोनी होय, दो दिल जब प्यार करे तो रोक सके ना कोय ।

Posted On: 18-10-2021

Neend bhee kya gajab kee cheej hai Aaye to sab kuchh bhula detee hai Aur na aaye to sabakuchh yaad dila detee hai नींद भी क्या गजब की चीज है आये तो सब कुछ भुला देती है और ना आये तो सबकुछ याद दिला देती है

Usko sirf mere baal acche lgte hai , Jo mujhe puri pasand hai ....

हमे किसीसे कोई जलन वालन नहीं होती .हमे किसीसे कोई जलन वालन नहीं होती बस ये पागल दिल डरता है तुम्हे खोनेसे

बिना दर्द के आंसू बहाये नहीं जाते!! जहाँ प्यार न हो वहाँ रिश्तें निभाये नहीं जाते!!(स्मरण रहे अगर झुक जाने से रिश्ता मजबूत होता हैं तो वहाँ झुक जाना चाहिए और हर बार आपको ही झुकना पड़े तो वहाँ रूक जाना चाहिए!!)7759979220

हर यार ,यार नही होता । और हर यार वफादार नही होता । ये तो दिल आने की बात है, वरना यहां तो सात फेरों के बाद भी प्यार नही होता।

बस रहने दे ऐ दिल कोई ख्वाइस ना किया कर ,में थक गया हूं मेरे सब्र की आजमाइश ना किया कर, बता कोन है दुनिया में जिसे कभी दर्द ना मिला हो,तू यू सरेआम महफिल में मेरे जख्मों की नुमाइश ना किया कर...।।

Posted On: 12-07-2021

सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपकी बर्बादी की सभी द्वार खोल देती है चाहे आप कितने भी बड़े सतरंज के खिलाडी क्यू न हो

जो दूर हो कर भी पास होने का एहसास दिलाता हैं,जो अपना ना हो कर भी अपनापन दिलाता है,जो हमारे दिल मे रहते है उनसे दूर नहीं रहा जाता है, सही मायनों में इश्क वही कहलाता है।

Posted On: 29-03-2021

"हर तरफ तकरारों का शोर मोहल्ले नफरत के हर ओर हवा में इतना ज़्यादा ज़हर सांस की उलझी-उलझी डोर गले मिल मिल कर हम और आप जलाएं होली में सब पाप प्यार के रंगों में इस बार चुनरिया रंग दे रे रंगरेज..!" 😍 ❤️ #happy_holi #shayaribooks

तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा, फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा, सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी, जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।