रहेगा सब जस का तस सिर्फ मेरी दिनचर्या बदल जाएगी साँझ को जब लौटेंगे पक्षी लौट आऊँगा मैं भी सुबह जब उड़ेंगे उड़ जाऊंगा उनके संग...❣️❣️❣️
आँसू की दो धार बहेगी, दो-दो मुट्ठी राख उड़ेगी, और अधिक चमकीला होगा जग का रंग, जगत की रोली! विश्व मनाएगा कल होली! ~ हरिवंशराय बच्चन
चले भी आओ भुला कर सभी गिले-शिकवे बरसना चाहिए होली के दिन विसाल का 🦡🦡🦡🌺🌺Happy Holi 🌺🌺🦌🦌🦌
प्रेम प्रतीतहि कपि भजै, सदा धरैं उर ध्यान । तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्घ करैं हनुमान !! #जय_श्रीराम🌹🌹🌹
ताज़ा उतराई @kvKutir 😜😍 “शहतूत की शाख पे बैठा कोई बुनता है रेशम के तागे लम्हा-लम्हा खोल रहा है, पत्ता-पत्ता बीन रहा है...!” (गुलज़ार)
*अजीब सा डर का माहौल है दुनियाँ में*.... *अमीर को कोरोना का डर है*............ *और गरीब को लॉकडाउन का* !! 😷😪🤔 #COVID19
यही सोच कर हर तपिश में जलती आई हूँ। कि धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते। ❤️❤️
जब तक चाँद चमकता होगा, नीलगगन की बाँहों में तब तक फूल सितारे होंगे, आपके साथ पनाहों में जब तक सूर्य दमकता होगा, आसमान की राहों में तब तक आप जियेंगे ऐसे, जैसे फूल बहारों में.🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🇳🇪🇳🇪सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ , वो ज़िंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली ..🐦🐦
🇲🇾🇳🇪सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ , वो ज़िंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली ..🇺🇸🇳🇪
🌷🌷🌷सुप्रभात 🌷🌷🌷 🌹🌹🌹जय श्री कृष्णा 🌹🌹🌹
लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों, किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है।।
*तारीफ़ की चाहत तो नाकाम लोगों की फितरत है* *काबिल लोगों के तो दुश्मन भी कायल होते हैं !!*
निकले हैं वो लोग मेरी शख़्सियत बिगाड़ने! किरदार जिनके खुद मरम्मत माँग रहे हैं! #शुभप्रभात 💞
तुम्हारे पास चुप रहने को बहुत कुछ है और मेरे पास कहने को। मैं चुप हूं और तुम बोले जा रहे हो। मेरी ज़ुबान चिकनी बातों पर नहीं फिसलती।
chandni is offline
Pradeep is offline
Awdhesh is offline
MD is offline
Ayaz is offline
Shashank is offline
jyotish is offline
Dhirendra is offline
Brandekitels is offline
Rakesh is offline
Sunil is offline
DanielRet585868684 is offline
raaz is offline
Luzibip is offline
Please Login or Sign Up to write your book.